गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैक्टर परेड के बीच बवाल हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने हर जगह बैरिकेड को तोड़कर लालकिले की ओर कूच किया है. इस बीच दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, यहां पर एक ट्रैक्टर पलट गया जिसके बाद ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है. चालक की मौत होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने इस जगह जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
देखें: आजतक LIVE TV
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बवाल
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस की ओर से किसानों को कुछ जगहों पर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी गई थी. लेकिन मंगलवार सुबह से ही दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में कूच कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग जगह बैरिकेड को तोड़ा और आईटीओ, लालकिले का रुख किया. दिल्ली के आईटीओ पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ है. दिल्ली पुलिस के साथ अब रैपिड एक्शन फोर्स ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
आईटीओ के पास पूरे चौक पर सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर यहां खड़े हैं, डीटीसी की एक बस को भी नुकसान पहुंचाया गया है. किसानों की मांग है कि उन्हें लाल किले तक जाने दिया जाए.
किसान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में मंगलवार को कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. बता दें कि ट्रैक्टर मार्च के नाम पर हो रही हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य कई नेताओं ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा रोकने की अपील की है.