scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दिल्ली में दूसरे राज्यों की CNG कैब की एंट्री भी होगी बैन? गोपाल राय ने बताया

दिल्ली में दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड Uber, OLA समेत अन्य ऐप आधारित कैब की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में रजिस्ट्रेशन वाली यानी सिर्फ DL नंबर वाली ऐप आधारित कैब ही चलेंगी.

Advertisement
X
दिल्ली में CNG कैब की एंट्री भी होगी बैन?
दिल्ली में CNG कैब की एंट्री भी होगी बैन?

दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए केजरीवाल सरकार ने कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते बुधवार को बताया था कि दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड Uber, OLA समेत अन्य ऐप आधारित कैब की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी गई है. 

केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में रजिस्ट्रेशन वाली यानी सिर्फ DL नंबर वाली ऐप आधारित कैब ही चलेंगी. गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ऐप आधारित दिल्ली से बाहर की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है. 

दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड Ola-Uber कैब की दिल्ली में No Entry... केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला 

दिल्ली में ऐप आधारित कैब की एंट्री पर बैन के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. हालांकि इस प्रतिबंध में सीएनजी टैक्सी शामिल हैं या नहीं, इसको लेकर अभी दिल्ली सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ऑड-ईवन को लेकर भी तैयारी कर रही है.  

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को सुनवाई होगी. उसके बाद ही हम इसको लेकर तय करेंगे कि सीएनजी टैक्सी पर बैन लगाया जाए या नहीं. गोपाल राय ने कहा कि जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन बढ़ाने की जरूरत है.  

Advertisement

पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए दिल्ली में ऐप आधारित कैब होंगी बैन, जानें- कब से लागू होगा नियम

इस बीच दिल्ली सरकार की ओर से अलग-अलग जिलों में लिए प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं. गोपाल राय ने बताया कि इससे जमीन पर नियमों को लागू करने में मदद मिलेगी.  

उत्तर, उत्तर-पूर्व- गोपाल राय
दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम- कैलाश गहलोत
पूर्व- दक्षिण-पूर्व- आतिशी
दक्षिण, नई दिल्ली- सौरभ भारद्वाज
मध्य, शाहदरा- इमरान हुसैन
उत्तर-पश्चिम- राज कुमार आनंद 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement