
Pollution Updates: उत्तर भारत में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तापमान में गिरावट के बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हवा का हाल बिगड़ता जा रहा है. वहीं, दिल्ली में तापमान के लिहाज से रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. शनिवार को यहां इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ प्रदूषण का कहर भी बढ़ता नजर आ रहा है.
राजधानी में आज (20 नवंबर) सुबह करीब 7 बजे हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई. हालांकि ये बेहद खराब के बहुत करीब रही. SAFAR के मुताबिक, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 297 दर्ज किया गया. वहीं, एनसीआर में भी हवा का हाल बिगड़ता नजर आया. आने वाले दिनों स्थिति और बिगड़ने के आसार हैं.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता
दिल्ली के 14 इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब देखा गया. सबसे ज्यादा बुरा हाल आनंद विहार में देखने को मिला. CPCB के मुातबिक, यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 378 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

दिल्ली के अन्य इलाकों का हाल
सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा शनिवार
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को इसी सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि शहर में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. यह 23 नवंबर, 2020 (6.2 डिग्री सेल्सियस) के बाद से ये महीने में सबसे कम तापमान रहा. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पराली की घटनाओं में कमी, फिर भी बढ़ा प्रदूषण
पराली की बात की जाए तो भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में शुक्रवार को 701 के मुकाबले शनिवार को 426 पराली जलाने की ही सूचना मिली है. हालांकि, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक पूर्वानुमान एजेंसी SAFAR के अनुसार, दिल्ली के PM2.5 प्रदूषण में पराली का हिस्सा शुक्रवार को 11 प्रतिशत से बढ़कर शनिवार को 14 प्रतिशत दर्ज हुआ.
NCR का हाल
दिल्ली के आसपास के इलाकों की बात करें तो SAFAR के मुताबिक, नोएडा में रविवार सुबह 7 बजे औसत AQI 328 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में आता है और गुरुग्राम में ये 239 मापा गया. इसके अलावा CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में एक्यूआई 265 दर्ज किया गया. वसुंधरा में सबसे ज्यादा 315 वायु गुणवत्ता सूचकांक रहा.