दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनावों की मतगणना के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. एमसीडी के 250 पार्षद सीटों पर चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. ऐसे में सभी की निगाहें उन सीटों पर लगी है, जहां पर दिल्ली के दिग्गज नेता मतदाता है. यहां जानना अहम है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया, आदेश गुप्ता और गौतम गंभीर जैसे नेता के वार्डों में क्या नतीजे रहे?
आदेश गुप्ता- गौतम गंभीर के वार्ड में AAP को जीत
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता एमसीडी के वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में रहते हैं. आम आदमी पार्टी की आरती चावला ने यहां जीत दर्ज की है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी इसी वार्ड के मतदाता हैं. इस वार्ड में बीजेपी से मनिका निश्चल, आम आदमी पार्टी से आरती चावला और कांग्रेस से चीना मलिक चुनावी मैदान में थे. बीजेपी के दोनों नेताओं की साख इस पार्षद सीट पर दांव पर लगी थी.
एमसीडी में हो सकता है AAP का जलवा
दिल्ली में काफी अहमियत रखने वाले इन चुनावों के लिए जारी हुए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत साफ दिख रही है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल का करिश्मा चल गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को 69 से 91 सीटों के मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें ही मिलने के संकेत मिल रहे हैं. जबकि, अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.
बहुमत के लिए चाहिए कम से कम 126 सीटें
MCD में कुल 250 सीटें हैं. किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए कम से कम 126 सीटें जीतनी होंगी. इस बार के चुनावों में कुल 1349 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इनमें से 382 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट्स उतारे, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे.