scorecardresearch
 

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में घने बादलों का साया, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, आखिर कब मिलेगी राहत?

लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. अगस्त में सामान्य से कहीं ज्यादा बरसात के बाद सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश से हुई, जिसने सड़कों से लेकर ट्रैफिक तक सबको प्रभावित किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है.

Advertisement
X
सितंबर महीने में भी दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार हैं. (Photo-PTI)
सितंबर महीने में भी दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार हैं. (Photo-PTI)

दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में सितंबर की शुरुआत भारी बारिश से हुई. पहले ही दिन ऐसी बारिश हुई कि सड़कों पर जलजमाव और ट्रैफिक की डराने वाली तस्वीरें सामने आईं. हालांकि अगस्त महीने में भी यहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट बनी हुई है. मौसम विभाग आज (2 सितंबर) भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है.

शाम से रातभर बारिश के बाद आज,(मंगलवार) सुबह भी आसमान में बादल काले बादल छाए हुए हैं. ऐसा लग रहा है मानो बादल अब भी बरसने को बेताब हों. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. वहीं नोएडा में भी सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. गुरुग्राम में भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के नरेला, अलीपुर, बुराड़ी, करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शहादरा, विवेक विहार, प्रीत विहार में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, दादरी, ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के यमुनानगर, फतेहाबाद, बरवाला, सोनीपत, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, रेवाड़ी, बावल, नूंह में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर और राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली के बादीली, मॉडल टाउन, आजादपुर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, लाल किला, आईटीओ, अक्षरधाम व हरियाणा के आदमपुर, हिसार, हांसी, महम, तोशाम, भिवानी, महेंद्रगढ़, नारनौल. यूपी के बड़ौत, मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर, सियाना, संभल, सहसवान, बदांयू, कासगंज, नंदगांव, गंजडुंडवारा, बरसाना, आगरा, जाजाऊ में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, राजस्थान के झुंझुनू, कोटपूतली, अलवर, विराटनगर, नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़, नदबई, बयाना भी हल्की बारिश के आसार हैं.

पूरे हफ्ते रहेगी बारिश

स्काईमेट के मुताबिक भी,  दिल्ली में आज भी (2 सितंबर) मध्यम बारिश के आसार हैं. कुछ जगहों पर एक-दो भारी बौछारें भी हो सकती हैं. खासकर शाम और रात के समय गतिविधि बढ़ेगी. 3-4 सितंबर को ट्रफ के धीरे-धीरे दक्षिण की ओर खिसकने से दिल्ली में ज्यादातर हल्की से मध्यम बारिश होगी. 6 से 8 सितम्बर के बीच यहां केवल हल्की बारिश के ही आसार रहेंगे.

स्काईमेट विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान और हरियाणा पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और सिस्टम ओडिशा तट से लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय है. मॉनसून ट्रफ इन दोनों सिस्टम को जोड़ते हुए बीकानेर-ग्वालियर से गुजर रही है, जिससे दिल्ली भी इसके सक्रिय दायरे में है. जल्द ही खाड़ी में एक और सिस्टम बनेगा, जो मॉनसून ट्रफ को धीरे-धीरे दक्षिण की ओर खिसकाएगा.

Advertisement

बता दें कि इस साल दिल्ली में अगस्त में बारिश सामान्य से 48% ज्यादा रही है. इसके साथ ही जून, जुलाई और अगस्त तीनों महीने सामान्य से अधिक बारिश वाले रहे हैं. कुल मिलाकर दिल्ली में इस मॉनसून सीजन की बारिश अभी तक 37% ज्यादा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement