चुनावी मौसम में नेताओं का आना-जाना लगातार लगा रहता है और चुनाव बीत जाने के बाद नेता वापस अपनी पुरानी नाव में अक्सर लौट आते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस में फिर से 2 पूर्व विधायकों ने घर वापसी की है.
दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में देवली से पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह लवली और तिमारपुर से पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने फिर कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया. दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे लवली की घर वापसी के बाद कई कांग्रेस नेता आलाकमान से लगातार संपर्क में हैं, इसी कड़ी में 2 और पूर्व विधायकों ने फिर से कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है.
तिमारपुर से पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू और देवली से पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह लवली ने कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन की अगुवाई में वापस अपनी पार्टी का दामन थाम लिया.
धीरे-धीरे कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं का यू-टर्न जारी है. गांधी नगर से विधायक रहे और पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली के बाद देवली विधानसभा के अरविंदर सिंह लवली ने भी कांग्रेस में वापसी की है.
पूर्व मंत्री लवली 2013 विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं कुछ ही महीने पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए तिमारपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक का भी मोह भंग हो गया है. सुरेंदर पाल सिंह बिट्टू ने झाड़ू को छोड़कर हाथ के झंडे को थामा है. दोनों नेताओं ने माना है कि कांग्रेस छोड़कर जाना उनकी भूल थी, लिहाजा अब उनकी घर वापसी हुई है.
दिल्ली कांग्रेस से कई नेता एमसीडी चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हुए थे. ऐसे नेताओं में से कुछ तो कांग्रेस में फिर से वापसी कर चुके हैं जबकि कुछ वापसी की उम्मीद में हैं. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक पार्टी छोड़कर गए नेताओं के बयानों की समीक्षा के आधार पर ही उन्हें वापस लिया जाएगा.