scorecardresearch
 

अब नहीं डूबता मिंटो ब्रिज, दिल्ली बेहतर हो रही है....बार‍िश और जलभराव पर CM रेखा गुप्ता का दावा

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनके इस दावे पर सवाल उठाए हैं. कुछ लोगों ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि पहली बारिश में ही दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखा गया, जो सीएम के दावों के उलट है. आम आदमी पार्टी ने एक पोस्ट में लिखा, 'हर रोज खुल रही है बीजेपी के झूठे दावों की पोल.' 

Advertisement
X
 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (तस्वीर: PTI)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (तस्वीर: PTI)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारी बारिश के बाद राजधानी में जलभराव की स्थिति पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली अब एक नई यात्रा पर है और पहले की अव्यवस्था को पीछे छोड़कर बेहतर हो रही है. सीएम ने विशेष रूप से मिंटो ब्रिज और आईटीओ जैसे इलाकों का जिक्र करते हुए कहा कि जहां पहले बारिश के बाद पानी भर जाता था, वहां ,अब स्थिति काफी सुधर गई है. 

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि दिल्ली में बहुत अव्यवस्था थी. पहले बारिश के बाद मिंटो ब्रिज पानी से डूबा रहता था. आईटीओ और अन्य जगहों की तस्वीरें अखबारों में छपती थीं कि कितना पानी भरा है. लेकिन आज देखिए, इतनी भारी बारिश के बावजूद कहीं जलभराव नहीं दिख रहा. दिल्ली अब बेहतर हो रही है. 

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनके इस दावे पर सवाल उठाए हैं. कुछ लोगों ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि पहली बारिश में ही दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखा गया, जो सीएम के दावों के उलट है. आम आदमी पार्टी ने एक पोस्ट में लिखा, 'हर रोज खुल रही है बीजेपी के झूठे दावों की पोल.' 

सीएम गुप्ता ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कई जगहों पर विशेष प्रबंध किए हैं. उन्होंने दावा किया कि मिंटो ब्रिज और बारापुला जैसे इलाकों में इस बार जलभराव की स्थिति नहीं देखी गई. उन्होंने कहा कि हमने मिंटो ब्रिज और तमाम जगहों पर बार-बार जाकर काम किया. इस बार भारी बारिश के बावजूद दिल्ली ने वह जलभराव नहीं देखा जो पहले हर बारिश में होता था. 

Advertisement

इससे पहले मई 2025 में हुई बारिश के बाद सीएम गुप्ता ने जलभराव को लेकर पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने तब कहा था कि यह समस्या 'पुरानी सरकार से मिली विरासत' है जिसे ठीक करने में समय लगेगा. 

फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है. ऐसे में सीएम के दावों की असल परीक्षा तब होगी, जब मॉनसून पूरे जोर पर होगा. वहीं,दिल्लीवासियों को उम्मीद है कि उनकी सरकार जलभराव और अन्य समस्याओं से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement