scorecardresearch
 

चार मंजिला भवन, कई लग्जरी सुइट, 20 कमरे, बेहद आलीशान है केसीआर का बीआरएस भवन, उद्घाटन आज

तलंगाना के सीएम केसीआर ने केंद्र की राजनीति में अपना दखल बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है. वह आज दिल्ली में अपनी पार्टी बीआरएस के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इससे उन्हें अपनी पार्टी की गतिविधियों को देशभर में फैलाने में मदद मिलेगी. उद्घाटन कार्यक्रम के लिए उन्होंने कई पार्टी नेताओं को न्योता दिया है.

Advertisement
X
बीआरएस चीफ आज दिल्ली में करेंगे भवन का उद्घाटन (फाइल फोटो)
बीआरएस चीफ आज दिल्ली में करेंगे भवन का उद्घाटन (फाइल फोटो)

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव आज दिल्ली के बसंत विहार में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के केंद्रीय कार्यालय भवन का दोपहर करीब 1 बजे उद्घाटन करेंगे. दिल्ली में अपनी पार्टी मुख्यालय खोलने के बाद पार्टी अपना विस्तार कर रही है. यह भवन चार मंजिला है, जिसका निर्माण पिछले साल शुरू हुआ था. इससे भवन से दिल्ली के केंद्र में बीआरएस के विस्तार और गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिलेगी. बीआरएस का कहना है कि देश के व्यापक विकास और देश में किसानों का शासन लाने के उद्देश्य से इस भवन को शुरू किया जा रहा है.

बीआरएस का कहना है कि दिल्ली में पार्टी का केंद्रीय कार्यालय अस्तित्व में आने से बीआरएस के विस्तार में तेजी आएगी. केसीआर बीआरएस कार्यालय भी जाएंगे. इसे उत्तम वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. वह अनुष्ठान और पूजा करने के बाद अपनी सीट पर बैठेंगे. सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री प्रशांत रेड्डी और राज्यसभा सांसद जोगीनापल्ली संतोष कुमार बीआरएस भवन के निर्माण कार्यों से लेकर उसके उद्घाटन गतिविधियों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बीआरएस भवन का फ्लोर करीब 11,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बना है. भवन के लोवर ग्राउंड में मीडिया हॉल और सर्वेंट क्वार्टर बने हैं.

ऐसा बना है बीआरएस भवन

इसके बाद ग्राउंड फ्लोर में एक कैंटीन, रिसेप्शन लॉबी और महासचिवों के लिए 4 चेंबर बने हैं. पहली मंजिल में बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केसीआर के रूम के अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल व अन्य कक्ष बनाए गए हैं. दूसरी और तीसरी मंजिल पर कुल 20 कमरे हैं, जिनमें प्रेसिडेंट का सुइट, कार्यकारी प्रेसिडेंट का सुइट और  18 अन्य कमरे शामिल हैं.

Advertisement

पूजा-पाठ के बाद कुर्सी पर बैठेंगे सीएम केसीआर

देश की सबसे बड़े सविचालय का उद्घाटन भी किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 30 अप्रैल को हैदराबाद में नए सचिवालय भवन का उद्घाटन किया है. 28 एकड़ में बना यह सचिवालय 265 फुट ऊंचा है. केसीआर ने छह मंजिला सचिवालय का उद्घाटन करने से पहले सुदर्शन यज्ञ किया था. इसके लिए यहां यज्ञशाला बनाई गई थी. उन्होंने इसका नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर रखा है. यह देश के सबसे बड़े सचिवालयों में से एक है.

तेलंगाना सचिवालय

635 कमरे वाले सचिवालय में उपयोग की जाने वाली ब‍िजली के ल‍िए सौर पैनलों लगाए गए हैं. इसमें 300 कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा 300 पुलिसकर्मी इसकी निगरानी करेंगे. इस भवन निर्माण पर में अब तक 550 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. सचिवालय में 24 लिफ्ट, 34 गुंबद, 30 कॉन्‍फ्रेंस हॉल, 160 कारों और 300 बाइकों के लिए एक विशाल पार्किंग बनाई गई है.

केसीआर वास्तुशास्त्र और ज्योतिष विद्या पर विश्वास रखते हैं. उन्हें बताया गया था कि तेलंगाना में पुराने सचिवालय भवन में वास्तु दोष है, इसके बाद वह बतौर सीएम पुराने सचिवालय नहीं गए. उन्होंने अपने आधिकारिक आवास प्रगति भवन में कार्यालय बनवाकर कामकाज शुरू कर दिया था. इसके बाद नए सचिवालय का काम शुरू किया गया था.

Advertisement
Advertisement