scorecardresearch
 

बिरयानी की प्लेट पर श्रीराम की तस्वीर... हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक बिरयानी बेचने वाले के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि दुकानदार भगवान राम की तस्वीर वाली प्लेट में बिरयानी रखकर बेच रहा था. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने दुकानदार को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
 प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में कथित तौर पर भगवान राम की तस्वीर वाली डिस्पोजल प्लेटों में बिरयानी बेचने की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने दुकानदार को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दुकानदार ने एक फैक्ट्री से 1000 प्लेटें खरीदी थीं. उनमें से केवल चार पर भगवान राम की तस्वीर छपी थी.

अधिकारी ने कहा, दुकानदार ने बताया कि उन्हें प्लेटों पर भगवान राम की तस्वीर के बारे में जानकारी नहीं थी. इस मामले में फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की गई और बात सही पाया गया. दुकानदार को आईपीसी की धारा 107/151 (निवारक हिरासत) के तहत हिरासत में लिया गया और बाद में जाने दिया. फिलहाल, प्लेटें जब्त कर ली गई है. अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Delhi: जहांगीरपुर में बिरयानी बेचने वाले के खिलाफ हुआ हंगामा, 'प्लेट' को लेकर छिड़ा विवाद

'आसपास के हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे'

दरअसल, जहांगीरपुरी इलाके में दुकानवाला भगवान श्रीराम की तस्वीर लगी डिस्पोजल प्लेट में बिरयानी डालकर बेच रहा था. खबर लगने पर आसपास के हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि डिस्पोजल प्लेट पर भगवान श्री राम की तस्वीर छपी हुई थी. जिसके ऊपर बिरयानी डाली जा रही थी. लोग बिरयानी खा भी रहे थे और फिर उस झूठी प्लेट को डस्टबिन में फेंक रहे थे. 

Advertisement

शनिवार दोपहर सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस जहांगीरपुरी पहुंची और देखा कि कुछ लोग दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले की उचित जांच के आश्वासन दी और उन्हें शांत किया. इस मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement