अयोधा में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा आयोजित की गई रामलीला को देखने के लिए जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे तो उन्होंने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए. उस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा है. बहुत से लोग चाह कर भी वहां नहीं जा पाएंगे. दिल्ली के लोगों के लिए सरकार ने रामलीला का आयोजन किया है.
'राम के जीवन और शब्दों से प्रेरणा लेने की जरूरत'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज जब हम लोग भगवान राम की भक्ति कर रहे हैं तो हमें उनके जीवन और शब्दों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और अगर हम भगवान राम की भक्ति करते हैं तो हमें माता-पिता की बातों का पालन करना चाहिए.
'राम राज्य पृथ्वी पर आइडियल शासन'
राम राज्य शासन पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राम राज्य को पृथ्वी पर एक आइडियल शासन माना जाता है. रामराज्य की धारणा से प्रेरणा लेकर हम दिल्ली में सरकार चला रहे हैं. हमने ठाना है कि दिल्ली में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए, सबको उचित राशन मिले, गरीबों को मुफ्त राशन मिले, बेघर लोगों के लिए नाइट शेल्टर बनाएं हैं, दिल्ली में अमीर गरीब सबको अच्छी बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज मिले. बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कर रहे हैं. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. चाहे अमीर हो या गरीब हो या किसी जात या धर्म का हों, सबको बराबरी का हक और सम्मान मिलना चाहिए. राम राज्य बहुत बड़ी चीज है और हम बहुत छोटे हैं.