हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कथित यूजीसी-नेट हिंदी पेपर लीक मामले में All India Students Association (AISA) ने यूजीसी मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के परीक्षाओं के टेंडर को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर यूजीसी मुख्यालय पर जमा हुए थे.
यूजीसी के अतिरिक्त सचिव को सौंपे गए एक ज्ञापन में उन्होंने कहा, ''अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) सामान्य रूप से पेपर लीक की हालिया प्रवृत्ति और कुरुक्षेत्र में लीक हुए हिंदी यूजीसी नेट पेपर की स्वतंत्र जांच चाहता है.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने मांग रखी है कि निजी और स्वायत्त एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही यूजीसी नेट परीक्षा एक बार फिर जनता के प्रति पूर्ण उत्तरदायित्व वाले यूजीसी को आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. हिंदी के लिए नेट परीक्षा जल्द से जल्द से आयोजित की जानी चाहिए.
इस बीच, डीयू सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने "दिल्ली पुलिस द्वारा डॉक्टरों पर क्रूर हमले" की भी निंदा की. नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें: