scorecardresearch
 

नई दिल्ली: AICTE ने चीनी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन को लेकर चेताया, जारी की एडवाइजरी

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने चीन के यूनिवर्सिटी में वर्तमान में पढ़ रहे और आगे के सत्रों के लिए एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. परिषद की ओर से कहा गया है कि UGC और AICTE बिना पूर्व के अनुमति के केवल ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं देती है. इसे ध्यान में रखते हुए छात्र सोच-समझकर फैसला करें कि वे कहां से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन में कोरोना को लेकर पाबंदियों में ढील नहीं
  • भारतीय छात्रों को सोच-समझकर एडमिशन की सलाह

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने चीन के यूनिवर्सिटीज में एडमिशन को लेकर छात्रों को चेताया है. साथ ही एडवाइजरी जारी की है. AICTE की ओर से कहा गया है कि यह ध्यान में आया है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के कुछ विश्वविद्यालयों ने वर्तमान और आगामी शैक्षणिक वर्षों के लिए विभिन्न डिग्री कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है.

AICTE की ओर से कहा गया कि छात्रों को जानना जरूरी है कि चीन की सरकार ने कोरोना के मद्देनजर सख्त यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं और नवंबर 2020 से सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं.

इन प्रतिबंधों के कारण बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए चीन नहीं लौट पाए हैं. अभी तक पाबंदियों में कोई ढील नहीं दी गई है. इसके अलावा, चीनी अधिकारियों ने पहले बताया है कि पाठ्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे.

मौजूदा नियमों के अनुसार, UGC और AICTE बिना पूर्व के अनुमति के केवल ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं देती है. इसे ध्यान में रखते हुए छात्र सोच-समझकर फैसला करें कि वे कहां से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, ताकि उन्हें जॉब और हायर एजुकेशन लेने में आगे दिक्कतें न हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement