अब तक फ्लाइट्स कई बार मौसम की वजह से देरी से चलती थीं, लेकिन शायद ये पहली बार है जब कोई फ्लाइट गंदे ऑक्सीजन मास्क की वजह से देरी से उड़ान भर पाई. एयरइंडिया की फ्लाइट के पायलट ने बुधवार को कॉकपिट में गंदे ऑक्सीजन मास्क होने के चलते उड़ान भरने से इनकार कर दिया.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एयर इंडिया ऑपरेशंस टीम ने पायलट को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन पायलट ने साफ ऑक्सीजन के बिना फ्लाइट उड़ाने से इनकार कर दिया. पायलट की जिद की वजह से दिल्ली-कोच्िच की फ्लाइट तकरीबन 3 घंटे लेट हो गई. दिल्ली से कोच्िच की एयरइंडिया फ्लाइट संख्या 467 को सुबह 5.35 बजे उड़ान भरना था.
एयर इंडिया के चेयरमैन रोहित नंदन ने कहा कि हम वक्त से फ्लाइट की उड़ान के लिए काम कर रहे हैं. फ्लाइट में देरी होने के चलते जांच के आदेश दे दिए हैं. ऐसी छोटी-छोटी बातों के लिए फ्लाइट में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.