बीजेपी मीडिया के सामने मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियां गिनाएगी. दिल्ली के अशोक होटल में दो दिनों तक मीडिया और बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा. 25 और 26 मई दो दिनों तक मीडिया इंटरएक्शन होगा. सबसे पहले 25 मई को टीवी और डिजिटल मीडिया के संपादकों, एंकर्स और रिपोर्टरों को बुलाया जाएगा.
शाम को क्षेत्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा. बीजेपी संसदीय बोर्ड के तमाम सदस्य और अन्य कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे. इस मौक़े पर मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया जाएगा.
अगले दिन यानी 26 मई को तमाम बड़े नेता प्रिंट मीडिया के पत्रकारों और संपादकों से मिलेंगे. 27 मई को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर एक बड़ी प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे. 27 और 28 मई प्रदेशों में भी इसी तरह के कार्यक्रम होंगे.
30 और 31 मई को पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियों के साथ बीजेपी के एक महीने चलने वाले महासंपर्क अभियान का आग़ाज़ होगा. बता दें कि पीएम की रैली राजस्थान या हरियाणा में हो सकती है.