दिल्ली के हर्ष विहार में 6 साल का बच्चा छत पर खेल रहा था. तभी छत का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया. इसके साथ ही बच्चा भी नीचे गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को लेकर अस्पताल गए. मगर, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है.
पुलिस का कहना है कि 30 जून की शाम 5 बजे थाना हर्ष विहार में इमारत ढहने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि करीब 50 वर्ग गज की एक पुरानी इमारत की छत का एक हिस्सा ढह गया था. कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा था. इसी छत पर किराए पर रहने वाले संतोष का 6 साल का बेटा खेल रहा था और अचानक छत ढह गई और बच्चा नीचे गिर गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: जानलेवा बारिश से 3 और लोगों की मौत, वसंत विहार की बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरने से मरे मजदूर
'घटना के बाद मकान मालिक रामजी लाल फरार'
आनन-फानन में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पूछताछ में सामने आया है कि संतोष और उसका परिवार पिछले 6 महीनों से किराएदार के तौर पर मकान में रह रहे हैं. संतोष की अब एक 9 साल की एक बेटी है. वहीं, मकान मालिक रामजी लाल फरार है. वह इसी मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रहता है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.