रामगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में भी दिखने लगा है. दामोदर और भैरवी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.
भैरवी नदी पर बना पुल पूरी तरह से पानी में डूब चुका है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। वहीं तांत्रिक घाट भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर स्नान की व्यवस्था अब संभव नहीं रह गई है.
भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात
नदियों के किनारे फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री की दर्जनों दुकानें पानी में डूब गई हैं. दुकानदार अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे मंदिर परिसर में व्यापार पर भी असर पड़ा है.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति ने श्रद्धालुओं को सतर्क करते हुए अपील जारी की है कि कोई भी व्यक्ति नदियों में स्नान न करे क्योंकि पानी का बहाव तेज है और हादसे की आशंका बनी हुई है.
श्रद्धालुओं को सतर्क करते हुए अपील
प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमों को अलर्ट किया गया है. आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.