scorecardresearch
 

रामगढ़ में भारी बारिश से रजरप्पा शक्तिपीठ में बाढ़ जैसे हालात, भैरवी नदी का पुल डूबा

रामगढ़ जिले में दो दिनों से हो रही भारी बारिश का असर प्रसिद्ध रजरप्पा शक्तिपीठ में भी दिखने लगा है. दामोदर और भैरवी नदियों का जलस्तर बढ़ने से भैरवी नदी पर बना पुल डूब गया है और तांत्रिक घाट जलमग्न हो गया है. मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को नदी में स्नान न करने की चेतावनी जारी की है.

Advertisement
X
तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात
तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात

रामगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में भी दिखने लगा है. दामोदर और भैरवी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

भैरवी नदी पर बना पुल पूरी तरह से पानी में डूब चुका है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। वहीं तांत्रिक घाट भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर स्नान की व्यवस्था अब संभव नहीं रह गई है.

भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात

नदियों के किनारे फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री की दर्जनों दुकानें पानी में डूब गई हैं. दुकानदार अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे मंदिर परिसर में व्यापार पर भी असर पड़ा है.

मां छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति ने श्रद्धालुओं को सतर्क करते हुए अपील जारी की है कि कोई भी व्यक्ति नदियों में स्नान न करे क्योंकि पानी का बहाव तेज है और हादसे की आशंका बनी हुई है.

Advertisement

श्रद्धालुओं को सतर्क करते हुए अपील

प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमों को अलर्ट किया गया है. आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement