scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: कैंसर से पति की मौत के बाद सती हुई महिला, पुलिस बोली- चिता पर किसी ने बैठते नहीं देखा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक महिला द्वारा सती होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, पुलिस इसे सती से जोड़कर नहीं देख रही है. क्योंकि महिला को मुक्तिधाम में चिता पर सवार होते व जलते हुए किसी ने नहीं देखा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने पति की मौत के बाद उसकी जलती चिता पर बैठकर खुद को सती कर लिया. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. लेकिन शुरुआती जांच में सती होना नहीं लग रहा है.

इस वजह से लगाया जा रहा है सती होने का अंदाजा

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिवांग पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम चिटककानी में कैंसर से अपने पति जयदेव गुप्ता की मौत के बाद महिला द्वारा चिता पर खुद को सती करने का मामले प्रकाश में आया है.

यह भी पढ़ें: सती प्रथा की तरह तीन तलाक के गवाह बनने वाले मौलवियों पर भी हो केस: मीनाक्षी लेखी

हालांकि, पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि महिला को किसी ने चिता पर न तो सवार होते देखा है न जलते हुए. बस मुक्ति धाम में महिला के कुछ सामान मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने पति के साथ सती हो गई.

बेटे से भी पूछताछ कर रही है पुलिस

इस पूरे मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने महिला के बेटे से रिपोर्ट लेकर गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. सूचना के बाद पुलिस चिता स्थल पर भी गई थी. वहां से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है. साथ ही मामले में बेटे से भी पूछताछ की जा रही है. मामले की सती के अलावा अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है. ऐसे में जांच के बाद ही महिला के मौत की सही वजहों का पता लग पाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement