छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे भैयालाल राजवाड़े ने विवादित बयान दिया है. बिना नाम लिए उन्होंने बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसके बाद कहा कि कभी बोलता नहीं हूं. मुझे मजबूरी में बोलना पड़ रहा है.
सरपंच परेशान हैं, कोई सुनने वाला नहीं है
दरअसल मामला दो दिन पहले का है. बैकुंठपुर जनपद पंचायत सीईओ को हटाने की मांग को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसमें बीजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के साथ पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े भी पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सरपंच परेशान हैं. विधायक की ड्यूटी है लोगों की समस्याएं सुनें और निराकरण कराएं. सभी लोग त्रस्त हैं. कोई सुनने वाला नहीं है.
मुझे मजबूरी में बोलना पड़ रहा
इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव एवं मौजूदा विधायक अंबिका सिंहदेव के खिलाफ अशोभनीय शब्द कहे. फिर उन्होंने कहा, "मैं कभी बोलता नहीं हूं. मुझे मजबूरी में बोलना पड़ रहा है." इस मामले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मंत्री रहते हुए कई बार ऐसी टिप्पणी की
बता दें कि पूर्व मंत्री का महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले मंत्री रहते हुए उन्होंने कई बार ऐसी टिप्पणी की है. उस समय बीजेपी सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी.