scorecardresearch
 

खौफनाक! त्रिशूल से पोते ने की दादी की हत्या, फिर खून से शिवलिंग पर किया अभिषेक

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले एस एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां एक युवक ने अपनी दादी की त्रिशूल से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद दादी के खून से भगवान शिव का अभिषेक भी कर दिया.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एकत्रित हुए स्थानीय लोग
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एकत्रित हुए स्थानीय लोग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के नंदिनी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने अपनी दादी की त्रिशूल मारकर जान ले ली. इसके बाद दादी के खून से पास में स्थित शिव मंदिर में जाकर अभिषेक कर दिया. यहां खून पर उसने 'श्री शिवाय नमस्तुभ्यं' भी लिखा. 

यह भी पढ़ें: दहला देगी मां-बेटों की करतूत, भीड़भाड़ वाले इलाके में तेजधार हथियार से किया एक शख्स का मर्डर

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने खुद को भी त्रिशूल से चोट पहुंचाई है. पुलिस ने आरोपी घायल नाती गुलशन को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है. फिलहाल उसका एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है.

मंदिर से लेकर गया था त्रिशूल

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में मंदिर में पूजा पाठ का काम करने वाला गुलशन गोस्वामी अपनी दादी रुक्मणि गोस्वामी के साथ रहता है. शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे गुलशन ने अपनी 70 वर्षीय दादी पर त्रिशूल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: बंगाल के नादिया में युवती के रेप और मर्डर केस में SIT गठित, आरोपी को कोर्ट में किया पेश

Advertisement

सिर पर किए गए हमले में दादी बुरी तरह घायल होकर गिर गईं. इसके बाद नाती गुलशन ने अपनी दादी रुक्मणि का खून एकत्र किया और पास में स्थित शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर खून फैला दिया. यहां उसने शिवलिंग के आसपास खून फैलाकर उस पर हाथ से 'श्री शिवाय नमस्तुभ्यं' भी लिख दिया. बताया जा रहा है कि युवक गुलशन गोस्वामी मंदिर से ही त्रिशूल लेकर गया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement