बीजेपी और बीएसपी आरोप लगा रही है कि नीतीश कुमार ने आरजेडी के दबाव में आकर आनंद मोहन सिंह को रिहा कराने का इंतजाम किया लेकिन हकीकत ये नहीं है. आपको तीन साल पहले का सीएम नीतीश कुमार का बयान सुनाते हैं. पटना में रैली हो रही थी और कुछ लोग आनंद मोहन को रिहा कराने की मांग कर रहे थे सुनिए उन लोगों को नीतीश कुमार ने क्या कहा था.
BJP and BSP are alleging that Nitish Kumar arranged for the release of Anand Mohan Singh under pressure from RJD. Watch this video to know the reality.