बिहार के रोहतास में ओवरब्रिज के पिलर में 11 साल का एक बच्चा फंस गया. वो बच्चा दो दिन से लापता था. खोजबीन हुई तो पता चला कि वो सोन नदी पर बने पुल पर 26 घंटे से फंसा हुआ है. लिहाजा उसे बचाने के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया. अब उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
An 11-year-old boy got stuck in the pillar of an overbridge in Rohtas, Bihar. That child was missing for two days. The NDRF team is carrying out the rescue operation to save him.