scorecardresearch
 

CAA और NRC को लेकर तेजस्वी यादव करेंगे प्रतिरोध यात्रा, सीमांचल से शुरुआत

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 16 जनवरी से नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे को लेकर प्रतिरोध यात्रा पर निकलेंगे.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो- Aajtak)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो- Aajtak)

  • 16 जनवरी से तेजस्वी शुरू करेंगे प्रतिरोध यात्रा
  • साइकिल पर सवाल होकर करेंगे राज्य का भ्रमण

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 16 जनवरी से नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे को लेकर प्रतिरोध यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी यादव प्रतिरोध यात्रा की शुरुआत सीमांचल के किशनगंज से करेंगे. इस दौरान तेजस्वी साइकिल पर सवार होकर पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.

प्रतिरोध यात्रा का पहला चरण 16 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी किशनगंज समेत अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले का दौरा करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि सीमांचल क्षेत्र काफी हद तक मुस्लिम बहुल इलाका है और नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव यहीं से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.

Advertisement

प्रतिरोध यात्रा राज्यव्यापी अभियान

सूत्रों की मानें तो राजनीतिक दृष्टि से तेजस्वी यादव की यात्रा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि चुनाव को लेकर भी तेजस्वी यादव की प्रतिरोध यात्रा राज्यव्यापी अभियान है, जहां वह सभी जिलों का दौरा करेंगे और चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करेंगे.

गौरतलब है कि नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव की पार्टी ने पिछले महीने बिहार बंद का करवाया था. तेजस्वी यादव का मानना है कि नए नागरिकता कानून और एनआरसी देश में फूट डालने के इरादे से लाया गया है. तेजस्वी ने नागरिकता कानून और एनआरसी को असंवैधानिक बताते हुए केंद्र सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग भी की है.

Advertisement
Advertisement