बिहार टॉपर्स घोटाला मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. विशुन राय कॉलेज के फरार प्रिंसिपल बच्चा राय के नई राजनीतिक पार्टियों से जुड़े होने के सबूत उनके कॉलेज में लगे साइनबोर्ड दे रहे हैं.
कॉलेज में लगे साइनबोर्ड में कई नेताओं के नाम
दरअसल बिहार पुलिस ने हाजीपुर समेत कई जगहों पर बच्चा राय की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है. इस बीच 'आज तक' की टीम हाजीपुर के विशुन राय कॉलेज पहुंची, जहां कई चौंकाने वाली तस्वीरें देखने को मिली. तस्वीरों पर गौर करें तो बच्चा राय के कई राजनीतिक दलों में गहरी पैठ होने के सबूत मिलते हैं.
'आज तक' की टीम ने किया कॉलेज का दौरा
कॉलेज में कई साइनबोर्ड लगे हैं, जिसमें कई नेताओं के नाम दर्ज हैं, कॉलेज के निर्माण में मददगार के तौर पर पूर्व सांसद, एमएलए और एमएलसी के नाम के बोर्ड लगे हैं. कॉलेज की कई इमारतों का उद्धाटन नेताओं के द्वारा किया गया है. कॉलेज में लगे साइनबोर्ड में क्लासरूम से लेकर हॉल तक के निर्माण में नेताओं की मदद का जिक्र किया गया है.
कॉलेज के लगे दीवारों पर साइनबोर्ड में जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्रा ठाकुर और नरेंद्र सिंह, जेडीयू नेता मुन्ना शुक्ला, और पूर्व आरजेडी सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह का नाम हैं. बच्चा राय के कॉलेज को देखकर कई सवाल खड़े होते हैं, जिसके जवाब जांच एजेंसियों को तलाशनी होगी.