छेड़खानी से परेशान होकर एक 18 वर्षीय लड़की ने जहर खाकर जान दे दी. यह घटना उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, जलगांव के पछोरा कस्बे के एक कॉलेज में लड़की पढ़ती थी. कॉलेज आते-जाते समय एक शख्स उसके साथ छेड़खानी किया करता था. इससे तंग आकर 17 अगस्त को उसने चूहा मारने वाला जहर खा लिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर छेड़खानी करने वाले शख्स शरद पाटिल (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की जहां कहीं भी जाती थी आरोपी उसका पीछा किया करता था. उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.