जन अधिकार पार्टी प्रमुख के प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से लंबे समय बाद मुलाकात की. यह मुलाकात लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर हुई. पप्पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पिता के समान हैं. वह स्वस्थ हैं, हमारे जैसे नेताओ के लिए इसके अलावा किसी चीज की आवश्यकता नहीं है. साथ ही पप्पू यादव ने कहा है कि साल 2024 की लड़ाई (लोकसभा चुनाव) में लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका होगी.
दरअसल, जन अधिकार पार्टी प्रमुख के प्रमुख पप्पू यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की. दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत होती रही. लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के जब पप्पू यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव स्वस्थ हैं, यह बहुत अच्छी बात है. दोनों की मुलाकात को बिहार की सियासत के नए समीकरण के तौर पर देखा जा रहा है. राजनीतिक गलियारे में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या पप्पू यादव एक बार फिर से आरजेडी में वापस आ सकते हैं?
लंबे समय बाद हुई दोनों की मुलाकात
मुलाकात के बाद भावुक दिखे पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वह (लालू प्रसाद यादव) पिता के समान हैं. 2024 (लोकसभा चुनाव) की लड़ाई में लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका होगी. उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन के दलों को साथ लेकर चलने में लालू जी का कोई तोड़ नहीं है. पप्पू यादव और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात लंबे समय बाद हुई है.
लालू प्रसाद जैसे नेताओं की सख्त जरूरत: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने देश के हालात पर चिंता जताई और देश बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने की बात कही. पप्पू यादव ने कहा कि देश को बचाने के लिए आज लालू प्रसाद जैसे नेताओं की सख्त जरूरत है.
मैं लोकसभा का चुनाव अपनी ही पार्टी के टिकट पर लड़ूंगा: पप्पू यादव
सियासी अटकलों को लेकर पप्पू यादव का कहना है कि मेरी अपनी जन अधिकार पार्टी है और मैं लोकसभा का चुनाव अपनी ही पार्टी के टिकट पर लड़ूंगा. मैं उन पार्टियों के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हूं, जिनकी विचारधारा हम से मेल खाती है. मैं कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करना चाहता हूं.
RJD से निष्कासित किए गए थे पप्पू यादव गौरतलब है कि आरजेडी ने मई 2015 में पप्पू यादव जो उस वक्त आरजेडी के मधेपुरा लोकसभा सीट से सांसद थे, उनको पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. पप्पू यादव के ऊपर आरोप था कि उन्होंने लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को राजनीति में आगे बढ़ाने और आरजेडी का उत्तराधिकारी होने को लेकर लालू का विरोध किया था.
बच्चों के साथ खिंचवाई सेल्फी
लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद जाप प्रमुख शादी समारोह में शामिल होने के लिए हाजीपुर रवाना हो गए. यहां उनका जुदा रूप देखने को मिला. जैसे ही पप्पू यादव समारोह में पहुंचे तो उन्हें छोटे-छोटे बच्चों से घेर लिया और सेल्फी खिंचाने की मांग करने लगे. पप्पू यादव ने भी बड़ी ही सहजता के बच्चों के पास बुलाया और फिर उनके साथ सेल्फी लीं.