बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मिलकर सरकार तो बना ली है लेकिन पार्टी नेताओं के जुबानी तीर लगातार चल रहे हैं. कारण, आरजेडी के नेता खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ गठबंधन सरकार में बनाए गए तेजस्वी गुट के सुधाकर सिंह की नाराजगी दिख चुकी है तो वहीं हाल ही में आरजेडी के प्रमुख नेता शिवनंद तिवारी ने भी नीतीश कुमार को आश्रम खोलने की सलाह दे डाली. इस बीच शिवानंद तिवारी का एक और बयान सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की वकालत करते नजर आ रहे हैं.
Patna, Bihar | Pakistan zindabad slogans are just a part of a protest but that doesn't mean those raising such slogans become Pakistani & will go to Pakistan: RJD leader Shivanand Tiwari on 'Pakistan zindabad' slogans heard during PFI protest in Pune pic.twitter.com/w5tEN8Yq7n
— ANI (@ANI) September 25, 2022
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुणे में पीएफआई के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने पर शिवानंद तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सिर्फ एक विरोध का हिस्सा हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस तरह के नारे लगाने वाले पाकिस्तानी बन जाएंगे और पाकिस्तान चले जाएंगे.'
PFI के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में हुआ था प्रदर्शन
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान एनआईए ने सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था. इस कार्रवाई के खिलाफ PFI के समर्थकों ने शुक्रवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. इस क्रम में पुणे में भी पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर ऑफ़िस के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. यहां कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाए गए. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया था.
महाराष्ट्र के सीएम ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
पुणे में कथित तौर पर हुई नारेबाजी पर मुख्यमंत्री एकनाथ सिंदे ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि पुणे में जिस तरह के देश-विरोधी 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जा रहे हैं, उसके लिए जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इसके खिलाफ पुलिस उचित कार्रवाई जरूर करेगी, लेकिन शिवाजी की जमीन पर इस तरह के नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि जो कोई भी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.