लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व एमएलसी हुल्लास पांडे के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. पटना स्थित आवास पर हुल्लास पांडे के 13 साल के बेटे अक्षत तेज की जान बाथरूम में गिरने के कारण चली गई. जानकारी लगते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी. फिलहाल अक्षत तेज का शव परिवार को सौंप दिया गया है. जहां उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, शहर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के समनपुरा में एलजेपी (रामविलास) पार्टी से पूर्व एमएलसी रहे हुल्लास पांडे का घर है. शुक्रवार सुबह उनका 13 साल का बेटा अक्षत तेज बाथरू में गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट लग गई.
आनन-फानन में परिवार के लोग अक्षत को निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंच थे. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी.
यहां पुलिस को अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अक्षत की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है. शास्त्रीनगर थाना प्रभारी रामशंकर का कहना है कि बताया गया कि अक्षत का परिवार को सौंप दिया गया था. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है.