scorecardresearch
 

बस ड्राइवर को कंडक्टर की बेटी से हुआ प्यार, फिर ऐसे हुई शादी, दिलचस्प है कहानी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बस ड्राइवर को कंडक्टर की बेटी से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों घर से फरार हो गये. जब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए दोनों को पकड़ा तो उन्होंने खुद के बालिग होने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने दोनों के उम्र की जांच की और जब वो सही पाए गए तो थाने में ही उनके परिजनों की सहमति से शादी करा दी गई.

Advertisement
X

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सरकारी बस के ड्राइवर को उसी बस के कंडक्टर की बेटी से प्यार हो गया और दोनों घर से फरार हो गये. इसके बाद फिल्मी स्टाइल में दोनों की शादी हुई जिसकी कहानी बेहद रोचक है.

दरअसल एक बस का ड्राइवर जिस रूट पर बस चलाता था उसी रास्ते में कंडक्टर का घर था जहां वो कभी-कभी खाना खाने चला जाता था. इसी दौरान वो घर में कंडक्टर की बेटी से मिला जिसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

कई महीनों तक यह सिलसिला चलने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और घर से फरार हो गए. बेटी के घर से भाग जाने के बाद कंडक्टर पिता थाने पहुंचे और ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक-युवती को बरामद कर लिया और थाने ले आए. वहां दोनों ने बालिग होने का दावा किया जिसकी पुलिस ने जांच की तो उनकी बात सच निकली. इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया और उन्हें समझाया.

Advertisement

थाने में पुलिस ने कराई शादी

दोनों के बालिग होने की वजह से लड़की-लड़का के परिजन मान गए और शादी कराने का फैसला कर लिया गया. फिर बाजार से चुनरी और सिंदूर मंगवाई गई जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाला और ड्राइवर ने बस कंडक्टर की बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया. थाना परिसर के शिव मंदिर में पुलिसकर्मियों को साक्षी मानकर दोनों ने शादी कर ली.

इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया की परिजनों के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई थी. हमलोगों ने अपने स्तर पर उसे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. उम्र सत्यापन के बाद दोनों के परिजनों को समझाया गया जिसके बाद शादी कराने का निर्णय लिया गया.

वहीं शादी के बाद युवक ने बताया कि मैं सरकारी बस चलाता हूं और तीन चार महीनों से कंडक्टर की बेटी से प्यार करता था. हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. हमलोग थाने के द्वारा शादी रजिस्टर्ड भी करा चुके हैं और बेहद खुश हैं.

वहीं शादी को लेकर लड़के की मां ने बताया कि मेरा बेटा बस चलाता है और लड़की के पिता बस कंडक्टर हैं. बेटा उनके घर खाना खाने जाता था. इसी बीच उनकी बेटी से मेरे बेटे को प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली है. हम इस शादी से खुश हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement