बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जेडीयू पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बिहार बंद की घोषणा की है. बीजेपी की ओर से इसी दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. बंद को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को बताया कि नीतीश को नैतिकता के आधार पर पहले इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि नीतीश ने मुख्यमंत्री पद की शपथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता के रूप में ली है. उन्होंने कहा कि जेडीयू ने न केवल बीजेपी के साथ, बल्कि बिहार के लोगों के साथ भी विश्वासघात किया है.
उन्होंने कहा कि बंद के दिन बीजेपी के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से बंद रखने की अपील की है.
दूसरी तरफ, बिहार बंद को देखते हुए राजधानी सहित पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, राजधानी के सभी चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने वालों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
उल्लेखनीय है कि रविवार को एनडीए से जेडीयू ने खुद को अलग करने की घोषणा रविवार को की थी. इस घोषणा के साथ ही 17 वर्ष से चल रहा गठबंधन टूट गया है.