तेजस्वी ने नीतीश को सौंपी समर्थन की चिट्ठी जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था. तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी. कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते दिखे थे. लेकिन अब नीतीश ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, वे एनडीए से अलग हो गए हैं.
नीतीश कुमार का कल दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. बीजेपी के सियासी ब्रेकअप के बाद कल वे फिर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. कुल सात पार्टियों के सहयोग से ये सरकार बनने जा रही है.
तेजस्वी के साथ आए नीतीश, 7 पार्टियों के समर्थन का किया दावा, बताई BJP का साथ छोड़ने की वजह
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है. उस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दो टू कह दिया है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाने वाली है. बैठक में रविशंकर प्रसाद ने भी कहा है कि नीतीश ने एक बार फिर जनादेश का अपमान किया है.
बिहार में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है. बैठक खत्म होने के बाद गिरिराज सिंह ने जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की महत्वकांशा जागी है. बिहार की जनता उनको फिर से सबक सिखाएगी. उनमें हिम्मत है तो बताएं कि उनको कौन तोड़ेगा. पूरे बिहार की राजनीति को तोड़ने वालों में शामिल हो गए हैं. वो जीवन में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.
बिहार में नीतीश कुमार ने बड़ा खेला करते हुए फिर पाला बदल लिया है. उन्होंने तेजस्वी से हाथ मिला फिर महागठबंधन के साथ जाने का फैसला किया है. जल्द ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी होना है. लेकिन ये कब होगा, अभी तक स्पष्ट नहीं. इस पर नीतीश कुमार ने सिर्फ इतना कहा है कि राज्यपाल जो भी तारीख तय करेंगे, उस दिन ये समारोह किया जाएगा.
2024 में क्या नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाया जाएगा, इस पर तेजस्वी यादव ने सिर्फ इतना कहा है कि ये फैसला नीतीश पर छोड़ दिया गया है. ये फैसला लेने का हक सिर्फ उनके पास है. वहीं जब नीतीश से भी इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बात करने से ही मना कर दिया.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जनता ने विपक्ष को संदेश दिया है कि जो मजबूती से जनता के सवालों के लिए लड़ता है, उसका साथ दिया जाता है. उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया है. साफ कहा है कि बीजेपी ने साजिश के तहत पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया था. पंजाब में अकाली के साथ भी ऐसा ही किया गया.
राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि हमारे पास 164 विधायकों का समर्थन है. कुल सात पार्टियां मिलकर ये सरकार चलाने वाली है. हर कोई साथ मिलकर जनता की सेवा करने वाले हैं.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बार-बार जनता को धोखा देने का काम करते हैं. इस बार भी जनादेश एनडीए को मिला था, लेकिन नीतीश ने फिर महागठबंधन से हाथ मिलाया. रविशंकर ने इसे विश्वासघात बता दिया है.
आजतक से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा है कि नीतीश कुमार के साथ पहले भी उनकी पार्टी रही है और आगे भी रहने वाली है. जब उनसे मंत्री पद को लेकर सवाल पूछा गया तो वे साफ कह गए कि इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.
'आज जो कुछ हुआ वो बिहार की जनता के साथ धोखा है...', गठबंधन टूटने पर BJP का नीतीश कुमार पर पलटवार
बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी कोर ग्रुप की शाम 6 बजे एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर कोई फैसला लिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन पहुंच चुके हैं. वे सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं.
बिहार में जब से सबसे बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है, जानकार मानकर चल रहे हैं कि नीतीश कुमार किसी बड़ी महत्वकांक्षा के बारे में सोच रहे हैं. कहा जा रहा है कि 2024 में नीतीश विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री के भी उम्मीदवार हो सकते हैं. लेकिन यही सवाल जब कांग्रेस विधायक आनंद माधव से पूछा गया तो वे साफ कह गए कि 2024 में यूपीए के प्रधानमंत्री उम्मीदवार राहुल गांधी रहने वाले हैं.
महाराष्ट्र में तख्ता पलट पर था बीजेपी का फोकस, बिहार में नीतीश ने कर दिया खेला
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार के पाला बदलने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने इसे सीधे-सीधे बिहार की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान बता दिया है. उनके मुताबिक बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में वोट डाले थे. उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला था. लेकिन नीतीश ने धोखा देकर फिर महागठबंधन से हाथ मिला लिया.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन पहुंच गए हैं. दोनों अब राज्यपाल से मिल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं. खबर है कि इस समय 160 विधायकों का समर्थन हासिल हो चुका है, ऐसे में आसानी से सरकार बनाई जा सकती है.
'जो हुआ, सो हुआ...', CM पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन के विधायकों से बोले नीतीश कुमार
केंद्र में मंत्री पशुपति पारस ने बिहार की सियासत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे एनडीए का साथ नहीं छोड़ने वाले हैं. उनकी पार्टी आगे भी सरकार का समर्थन करने वाली है. बिहार में जो भी कुछ हुआ है, वो विकास के लिहाज से सही नहीं है. नीतीश ने ये सही कदम नहीं उठाया.
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार अब फिर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. एनडीए से अलग होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि हम लोग बीजेपी के चक्रव्यूह से बाहर आ गए हैं.
महाराष्ट्र में तख्ता पलट पर था बीजेपी का फोकस, बिहार में नीतीश ने कर दिया खेला
नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया है. नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि अब वे नई शुरुआत करने जा रहे हैं. अभी इस समय नीतीश, तेजस्वी यादव के साथ राजभवन के लिए निकल गए हैं.

राबड़ी देवी के घर पर मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर नई शुरुआत करने पर जोर दिया है. उनके मुताबिक अब बिहार में फिर से साथ में काम किया जाएगा. 2017 में महागठबंधन छोड़ने पर उन्हें भी अफसोस है. वैसे उस मुलाकात के बाद तेजस्वी ने नीतीश को समर्थन वाली चिट्ठी दे दी है.

बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये एक अच्छी शुरुआत है. आज ही के दिन नारा दिया गया था अंग्रेजों भारत छोड़ो. आज नारा दिया जा रहा है बीजेपी भगाओ. मुझे उम्मीद है कि अब दूसरी पार्टियां भी बीजेपी के खिलाफ खड़ी होंगी.
नीतीश कुमार दिल्ली जा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. कांग्रेस की तरफ से ऐसी खबर आई है कि नई सरकार पर मंथन करने के बाद नीतीश दिल्ली जा सकते हैं. नई सरकार में कांग्रेस खुद के लिए स्पीकर के साथ-साथ तीन से चार मंत्री पद मांग रही है.
बिहारः नई सरकार भी नीतीश की, सीएम भी नीतीश ही...फिर भी क्यों देना पड़ा इस्तीफा...समझिए
इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं. उनके नेता बाद में सबकुछ विस्तार से बता देंगे. अभी के लिए नीतीश, तेजस्वी यादव के घर पहुंच गए हैं.
बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पहुंच गए हैं. वे उनसे मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
'नीतीश का न कोई दुश्मन न दोस्त'...बिहार के सियासी उलटफेर से निकले 12 बड़े संदेश

नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनकी तरफ से दावा हुआ है कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि सबलोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया
नीतीश कुमार कुछ ही देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं. वे राजभवन पहुंच चुके हैं और बस राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं. उस मुलाकात में वे सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे.
नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) August 9, 2022
बिहार में जदयू का सीएम होगा. वहीं, राजद का डिप्टी सीएम होगा, जिसके पास गृह मंत्रालय होगा. स्पीकर कांग्रेस का होगा. इसके साथ ही कांग्रेस का भी एक डिप्टी सीएम बनाने के फॉर्मूले पर चर्चा चल रही है.
जदयू की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें कमजोर करने की कोशिश की. हमेशा हमें अपमानित किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने बिहार में चल रहे सियासी उठापटक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं आने वाले समय में महाराष्ट्र और कर्नाटक में बदलाव देखने को मिलेगा. लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाली राजनीतिक दल एकजुट हुए हैं और जो देश में आपातकालीन स्थिति बनी हुई है उसका जवाब देंगे.
उधर, महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसदों ने तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. इस दौरान सभी नेताओं ने कहा है कि वे तेजस्वी के साथ है. उधर, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के विधायकों ने भी तेजस्वी यादव को समर्थन देने का ऐलान किया है.
सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला किया है. बैठक में जदयू के विधायकों, सांसदों और नेताओं ने नीतीश कुमार से कहा है कि वे उनके साथ हैं. नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे, उसमें वे सब साथ रहेंगे.
बताया जा रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार चार बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
#BiharPoliticalCrisis | Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar to meet Governor Phagu Chauhan today at 4pm, at Raj Bhavan.
— ANI (@ANI) August 9, 2022
(File photo) pic.twitter.com/mmaMT2p8KB
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की जदयू और राजद में सरकार गठन के फॉर्मूले पर चर्चा हो रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है. वहीं, तेज प्रताप को भी सरकार में जगह मिल सकती है.
बिहार में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी 1.30 बजे बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. हालांकि, अब खबर सामने आ रही है कि बीजेपी के मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे.
कांग्रेसी नेता तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियां साथ आ रही हैं.
बिहार में बाजी पलट गई है. नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है और अब वो फिर से आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं. इस बीच बीजेपी के सभी 16 मंत्री राजभवन जा कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को देंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से आज मिलने का समय मांगा है. समझा जा रहा है कि राज्यपाल से मिलकर नीतीश नए गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
बिहार में सियासी उलटफेर लगभग तय माना जा रहा है. कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने समर्थन पत्र तेजस्वी यादव को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी ये समर्थन पत्र नीतीश कुमार को देंगे और बिहार में अब नई सरकार बनाई जाएगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार कल या परसों एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बिहार में चर्चा है कि नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़कर एक बार फिर महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार की नई सरकार में CPI ( ML) शामिल नहीं होंगी. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे.
उधर, कांग्रेस के सभी विधायक भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए हैं.
जदयू विधायक कुमुद वर्मा और सांसद सुनील कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार ने 11 बजे पार्टी के सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है.
बिहार में सियासी उलटफेर की चर्चा के बीच जदयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान आया है. उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है. अभी तक कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या होगा, यह कोई नहीं बता सकता.
राजद नेता लालू यादव के पटना आवास पर राजद के विधायकों और सांसदों की बैठक शुरू हो गई है. हालांकि, बैठक में विधायकों से फोन बाहर रखने के लिए कहा गया है. सभी विधायकों के नाश्ते का इंतजाम भी यही किया गया है.
जदयू से एमएलसी और बिहार सरकार में मंत्री रहे नीरज कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह के जरिए नीतीश कुमार और जदयू की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार जो भी फैसला करेंगे, पार्टी उनके साथ है.