scorecardresearch
 

ऑटो से टकराई अमृतसर-सहरसा गरीब रथ, एक की मौत

रेल बजट में सुरक्षित रेल यात्रा और मानव रहित क्रॉसिंग पर सायरन जैसे नए प्रस्तावों के बीच अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार को दुर्घनाग्रस्त हो गई. मानव‍रहित क्रॉसिंग पर ट्रेन की एक ऑटो से भि‍ड़ंत हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

रेल बजट में सुरक्षित रेल यात्रा और मानव रहित क्रॉसिंग पर सायरन जैसे नए प्रस्तावों के बीच अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार को दुर्घनाग्रस्त हो गई. मानव‍रहित क्रॉसिंग पर ट्रेन की एक ऑटो से भि‍ड़ंत हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, अमृतसर से सहरसा को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 12204) की गुरुवार को सहरसा जिले के सरबा ढाला पर एक ऑटो से टक्कर हो गई. ऑटो में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सरबा ढाला एक मानवरहित क्रॉसिंग है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्रॉसिंग पर इससे पहले भी कई बार छोटे-मोटे हादसे होते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement