आज के समय में लोगों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं काफी देखने को मिल रही हैं, लेकिन मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, मेंटल हेल्थ प्रोब्लम्स को आम समझकर नजरअंदाज करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में, जिन्हें लोग अक्सर किसी का व्यवहार या नेचर समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.
1. खुद को कम आंकना
कुछ लोग ये समझ लेते हैं कि दूसरों के मुकाबले उनके जीवन का कोई मूल्य नहीं है और इंसान की खुद को कम आंकने की यह प्रवृत्ति उसे डिप्रेशन की तरफ भी ले जा सकती है. अगर आपके मन में भी ऐसे विचार आते हैं और आप खुद को दूसरों की अपेक्षा कमतर आंकने लगे हैं तो आपको इसे अपनी आदत या किस्मत मानकर इग्नोर नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है.
2. मन का भटकना
किसी भी काम को करने में मन न लगना, एक काम को छोड़कर दूसरा काम करने लगना, माइंड किसी एक जगह पर केंद्रित ना कर पाना या काम करते हुए ध्यान भंग होना और ऊब जाना भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. आपको इन पर ध्यान देकर इनका कारण समझने की कोशिश करनी चाहिए.
3. ज्यादा गुस्सा करना
अगर आप छोटी-छोटी बात पर अपना आपा खो देते हैं. किसी भी सामान को उठाकर इधर-उधर फेंकने लगते हैं या गुस्से में सामने वाले व्यक्ति पर भी सामान फेंक देते हैं और किसी को भी अपना दुश्मन समझने लगते हैं तो यह मेंटल हेल्थ प्रोब्लम की तरफ इशारा करते हैं.
4. हमेशा विचारों में खोए रहना
अगर आप हमेशा अपनी कल्पना में खोए रहते हैं और वर्तमान जीवन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो यह भी मानसिक स्वास्थ्य समस्या का संकेत है.
5. अकेले रहना
अकेले रहना पसंद करना, लंबे समय से किसी से बात करना ना करना और पूछने पर हमेशा निराशावादी बातें करना जैसे संकेत भी मेंटल हेल्थ प्रोब्लम के लक्षण हो सकते हैं.
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, अगर किसी इंसान के अंदर इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं तो उसे फौरन किसी अच्छे मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए. ऐसी समस्याओं को व्यक्ति की आदत समझकर नजरअंदाज करने की भूल बिल्कुल भी ना करें वरना गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.