जनवरी में 'हिंडनबर्ग रिसर्च' नाम की कंपनी ने अडानी ग्रुप के संबंध में एक रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये समूह कई सालों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है. रिपोर्ट जारी होने के बाद पहले तो अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. लेकिन इसके बाद इनमें तेजी देखने को मिली.
इन घटनाक्रमों के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने सात फरवरी को लोकसभा में इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और अडानी को जमकर घेरा.
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है. इस फोटो में राहुल गांधी के साथ एक शख्स खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि राहुल के साथ खड़े शख्स हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के मालिक नाथन एंडरसन हैं.
मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'रिश्ता गोरों से सदियों व पुश्तों पुराना है. ये पप्पू कांग्रेस के युवराज के साथ खड़े हैं महाशय हिडनबर्ग के चीफ 'नाथन ऐन्डर्सन' हैं. दलाली की कीमत तो जरूर चुकानी होगी. अब कुछ समझाना है आपको या समझे अडानीखेल.” ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल फोटो में राहुल गांधी के साथ दिख रहे शख्स हिंडनबर्ग रिसर्च के मालिक नाथन एंडरसन नहीं बल्कि जर्मनी के नेता नील्स एनन हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने जब वायरल फोटो को रिवर्स सर्च किया तो ये हमें 2018 की 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट में मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक राहुल, अगस्त 2018 में जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम के चार दिवसीय दौरे पर गए थे.
इस दौरान उन्होंने जर्मन शहर हैम्बर्ग में तत्कालीन राज्य मंत्री और जर्मन संसद बुंडेस्टाग के सदस्य नील्स एनन से मुलाकात की थी. हमें ये फोटो राहुल गांधी के अधिकारिक फेसबुक पेज पर भी मिली. उन्होंने इसे 22 अगस्त 2018 को शेयर किया था. साथ ही, कैप्शन में लिखा था, 'फेडरल फॉरेन ऑफिस के राज्य मंत्री नील्स एनन से मुलाकात की और राजनीति, केरल की बाढ़, जीएसटी और नौकरियों पर चर्चा की.'
इस फोटो को कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 22 अगस्त 2018 को पोस्ट किया था. इसे कांग्रेस से जुड़े अन्य ट्विटर हैंडल्स ने भी शेयर किया था. सभी जगह यही लिखा हुआ था कि तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रहे शख्स नील्स एनन हैं.
नाथन एंडरसन की तस्वीरों की तुलना वायरल फोटो में दिख रहे शख्स की फोटो से करने पर साफ पता लगता है कि दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं.

कुल मिलाकर बात साफ है, वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रहे शख्स नाथन एंडरसन नहीं बल्कि जर्मनी के नेता नील्स एनन हैं.
(रिपोर्ट: आशीष कुमार)