यूं तो राजनीति को समाजसेवा से जुड़ा पेशा कहा जाता है लेकिन राजनेताओं की संपत्ति अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा संदेश वायरल हो रहा है, जिसके साथ कहा जा रहा है कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, मायावती और सोनिया गांधी की संपत्ति हजारों करोड़ रही, फिर भी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहते हैं.
इस संदेश में लिखा है, “मुलायम की संपत्ति 8470 करोड़, लालू की 6250 करोड़, मायावती की 4730 करोड़, सोनिया गांधी की 40 हजार करोड़, लेकिन मोदी जी चोर हैं.”
इस संदेश को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “घोटाले पर घोटाले किए कांग्रेस ने और चोर मोदी जी है वाह रे चमचो.”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल संदेश में इन नेताओं की संपत्ति की जो रकम बताई जा रही है, वो गलत है. हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जो वायरल संदेश में बताई जा रही रकम की तस्दीक करता हो.

कैसे पता लगाई सच्चाई?
उम्मीदवार से जुड़ी अहम जानकारियों के साथ ही उसकी संपत्ति और उस पर चल रहे आपराधिक मुकदमों का ब्यौरा भी शामिल होता है. इस ब्यौरे का लेखा-जोखा 'myneta.info' वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
वायरल संदेश में सबसे पहला नाम मुलायम सिंह यादव का है जिनका इसी साल 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम ने आखिरी बार साल 2019 में मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक मुलायम सिंह और उनकी पत्नी साधना यादव की चल-अचल संपत्ति कुल मिलाकर 21 करोड़ रुपये से कम( 20,56,04,593 रुपये) थी. जबकि कुल देनदारी लगभग दो करोड 21 लाख (2,20,55,657 रुपये) थी.
हालांकि मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा भी चला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 में सीबीआई ने इस मामले उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.
वहीं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आखिरी चुनाव साल 2009 में पाटलिपुत्र सीट से लड़ा था. उस साल दिए गए लालू यादव के हलफनामे के मुताबिक उनकी और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की कुल संपत्ति लगभग तीन करोड़ 21 लाख रुपये (3,20,94,746 रुपये) और कुल देनदारी करीब 17 लाख रुपये (16,26,689 रुपये) थी. इसके अलावा लालू यादव की संपत्ति के बारे में कोई पुख्ता प्रमाण हमें नहीं मिला.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साल 2012 में राज्यसभा का चुनाव लड़ा था. उनके हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 112 करोड़ रुपये (1,11,64,24,840 रुपए) थी. जबकि कुल देनदारी करीब 88 लाख रुपये (87,68,724 रुपये) थी.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस वक्त यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं. साल 2019 में हुए चुनाव में उन्होंने जो हलफनामा चुनाव आयोग में जमा कराया था उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 12 करोड़ रुपये (11,82,63,916 रुपये) है जबकि उनके ऊपर कोई देनदारी नहीं है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति 2.23 करोड़ रुपये है.
साफ है, हमें ऐसी कोई जानकारी या सबूत नहीं मिला जो इन राजनेताओं की संपत्ति के बारे में वायरल संदेश में बताई जा रही रकम की पुष्टि करता हो.