सलमान खुर्शीद बनाम एस जयशंकर जैसे कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में आ गया है. इसके जरिए यूजर्स कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर की तुलना कर रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में खुर्शीद किसी महिला के साथ सालसा डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं इसके बाद जयशंकर की कई अलग-अलग क्लिप्स आती हैं जिसमें वो किसी इवेंट में दीव प्रज्वलन करते और भाषण देते देखे जा सकते हैं.
वीडियो के साथ अप्रत्यक्ष रूप से ये बताने की कोशिश की जा रही है कि दोनों के कामकाज और संस्कारों में कितना फर्क है. इसके जरिये इशारा किया गया है कि जहां एक विदेश मंत्री अपने कार्यकाल में नांच गाने में व्यस्त रहता था, वहीं मौजूदा विदेश मंत्री देश को आगे बढ़ाने में लगा रहता है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कांग्रेस सरकार के विदेश मंत्री Vs BJP सरकार के विदेश मंत्री !! फर्क है , फक्र है। एस जयशंकर जैसा विदेश मंत्री पूरे संसार में आज तक न कोई हुआ और ना कभी होगा."
फेसबुक और एक्स पर ये वीडियो सैकड़ों यूजर्स शेयर कर चुके हैं.
'आजतक' फैक्ट चेक ने पाया कि सलमान खुर्शीद का ये वीडियो 2015 का है. 2014 में केन्द्र में बीजेपी की सरकार बन गई थी और इस समय तक सलमान खुर्शीद विदेश मंत्री के पद से हट चुके थे.
कैसे पता की सच्चाई?
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ‘एबीपी न्यूज’ के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो को लेकर एक वीडियो रिपोर्ट मिली. 25 अप्रैल 2015 को अपलोड की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत स्थित जर्मन दूतावास ने 2003 में आई शाहरुख खान स्टारर फिल्म “कल हो न हो” के टाइटल सॉन्ग का रीमेक बनाया था.
उस समय ये रीमेक वीडियो काफी चर्चा में आया था. इसे लेकर तमाम खबरें भी छपी थीं.
इस गाने का पूरा वीडियो यहां देखा जा सकता है. खबरों के अनुसार, इस गाने की ज्यादातर शूटिंग जर्मन राजदूत के दिल्ली स्थित घर पर ही हुई थी. इस पर जर्मन दूतावास ने कहा था कि ये भारत- जर्मनी के बीच की “मॉडर्न डिप्लोमेसी” है. इससे दोनों देशों के रिश्तों में एक नयापन लाने की कोशिश की गई थी.
खबरों के मुताबिक इस गाने को सुमित शॉ नाम के एक फिल्ममेकर ने डायरेक्ट किया था. उनके प्रॉडक्शन हाउस के यूट्यूब चैनल “बनयान ट्री” पर इस गाने की मेकिंग को भी देखा जा सकता है.
हमने वायरल दावे को लेकर सुमित से बात भी की. उनका भी यही कहना था कि उन्होंने इस गाने को 2015 में ही शूट किया था. गौरतलब है कि इस समय तक सलमान खुर्शीद विदेश मंत्री के पद से हट चुके थे.
बता दें कि यूपीए कार्यकाल में सलमान खुर्शीद ने अक्टूबर 2012 से मई 2014 तक विदेश मंत्री का पद संभाला था. साफ है कि वायरल वीडियो की शूटिंग के दौरान सलमान खुर्शीद विदेश मंत्री के नहीं थे, इसे शेयर करते हुए भ्रामक दावा किया गया है.