सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि जनता के बीच चुनाव प्रचार करने गए एक बीजेपी नेता को एक आदमी ने खरी खोटी सुनाईं.
वीडियो में एक घर के बाहर कुछ लोग इकट्ठा दिख रहे हैं. इनमें से एक आदमी माइक पर गांववालों से एक आदमी की तरफ इशारा करते हुए बोल रहा है कि यह विधायक पिछले पांच सालों में पहली बार यहां आए हैं. पिछले चुनाव में हम लोगों ने इन्हें साढ़े 27 हजार रुपए चंदा दिया था. लेकिन अभी भी हमारी माताओं और और बहनों को दो किलोमीटर दूर पानी लेने के लिए जाना पड़ता है.
इसके बाद वहां मौजूद लोग इस व्यक्ति को चुप करवा देते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लोग इस व्यक्ति की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि अगर कोई मंत्री या विधायक सिर्फ वोट मांगने आए तो उसका ऐसा ही स्वागत करना चाहिए. साथ में लिखा हुआ है "भाजपा हटाओ देश बचाओ".
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि इस व्यक्ति ने राजस्थान चुनाव 2023 में एक कांग्रेस प्रत्याशी से अपनी नाराजगी जाहिर की थी, न कि बीजेपी विधायक से. दीपचंद खेरिया नाम के ये प्रत्याशी 2018 में इस इलाके से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. 2023 में वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.
कैसे पता की सच्चाई?
वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक व्यक्ति ने लिखा है कि यह वीडियो राजस्थान के किशनगढ़बास के देवता गांव की घटना है. और यहां के विधायक का नाम दीपचंद खेरिया है.
इस आधार पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें यह वीडियो "द अलवर न्यूज" नाम के फेसबुक पेज पर मिला. यहां वीडियो 15 नवंबर 2023 को शेयर किया गया था. किशनगढ़बास विधानसभा सीट अलवर जिले में आती है.
इस पेज पर वीडियो के साथ बताया गया है कि किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खेरिया जब इस गांव में गए तो उनका स्वागत ऐसे किया गया. इसी जानकारी के साथ और भी फेसबुक अकाउंट पर इस वीडियो को नवंबर 2023 में शेयर किया गया था. साथ में बताया गया था कि दीपचंद खेरिया किशनगढ़बास विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. बता दें कि उस समय राजस्थान में विधानसभा चुनाव चल रहे थे.
खोजने पर हमें इस मामले को लेकर जी न्यूज की 16 नवंबर 2023 की रिपोर्ट भी मिल गई. इस खबर में भी यही बताया गया है कि जब कांग्रेस प्रत्याशी दीपचंद खेरिया ‘देवता’ गांव में गए तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. कुछ और मीडिया संस्थानों ने भी इस मामले को उस समय कवर किया था.
#Alwar: #किशनगढ़बास विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध
— First India News (@1stIndiaNews) November 15, 2023
कांग्रेस प्रत्याशी विधायक दीपचंद खैरिया का विरोध, देवता गांव में कार्यक्रम के दौरान ही युवक ने माइक थमाकर किया विरोध, कहा-'पिछले चुनाव...#RajasthanElection2023 #ElectionOnFirstIndia @INCRajasthan pic.twitter.com/CWYrjCunkR
हालांकि, तब खेरिया चुनाव जीत गए थे. दीपचंद खेरिया किशनगढ़बास सीट से 2018 से विधायक हैं. 2018 में उन्हें बहुजन समाज पार्टी से जीत मिली थी लेकिन बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वायरल वीडियो में पीली पगड़ी पहने शख्स के बगल में कुर्ता-पायजामा और हाफ जैकेट पहने खड़ा व्यक्ति ही दीपचंद खेरिया हैं.