
मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि सैयद रिजवान नाम के ये व्यक्ति पेशे से वकील हैं और एक्टर नसीरुद्दीन शाह के भाई हैं.
वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि मुस्लिमों की ताकत एकजुटता है, जो हिंदुओं में नहीं है. अगर मुस्लिम को कोई थप्पड़ मार दे तो वो हजारों मुस्लिमों की फौज खड़ी कर देगा, लेकिन अगर ऐसा किसी हिंदू के साथ हो तो कोई हिंदू उसका साथ नहीं देगा.
वीडियो में इसके बाद ये व्यक्ति कहता है कि मुस्लिम अपनी जनसंख्या बढ़ाकर भारत पर कब्जा करना चाहते हैं और हिंदुओं को खत्म करना चाहते हैं. आठ मिनट लंबा ये वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “इस वीडियो में डॉ. सैयद रिज़वान (वकील व अभिनेता नसीरुद्दीन के चचेरे भाई) मुस्लिमो के बारे में जो कह रहे है, उसे हर एक हिन्दू को सुनना चाहिये. अगर आप अपने आप को 1 प्रतिशत भी हिन्दू मानते हो तो अधिकाधिक हिन्दुओ को जरूर फारवर्ड करे”. इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक और एक्स पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सैयद रिजवान नहीं बल्कि सतीश मायलावाराप है. सतीश ने खुद आजतक से इस बात की पुष्टि की है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है कि इसमें दिख रहे व्यक्ति सतीश अन्ना हैं.
कुछ लोगों ने सतीश के एक्स अकाउंट को भी टैग किया है. ये अकाउंट, सतीश मायलावाराप नाम के एक व्यक्ति का है. सतीश ने भी एक वायरल पोस्ट पर तंज कसते हुए बताया है कि ये वीडियो उनका ही है जिसे उन्होंने फरवरी 2019 में बनाया था. वायरल हो रहे वीडियो में भी 3.15 मिनट पर सतीश अपने आप को अन्ना कहते हैं.
सतीश अन्ना नाम की प्रोफाइल पर भी इस वीडियो को 2022 में शेयर किया गया था. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “इस वीडियो में मैंने कुछ गलत कहा था क्या??”. इस प्रोफाइल पर एक व्यक्ति की फोटो भी मौजूद है जो वायरल वीडियो में दिख रहे आदमी से मेल खाती है.

हमने सतीश मायलावाराप से फोन पर बात भी की. उन्होंने हमें बताया कि ये उनका वीडियो है जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. सतीश का कहना है कि उन्होंने ये वीडियो 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा हमले के बाद बनाया था. वीडियो में भी वो पुलवामा हमले का जिक्र कर रहे हैं. सतीश बेंगलुरू में रहते हैं और अपने आप को समाजसेवी बताते हैं.
खोजने पर हमें सतीश मायलावाराप के बारे कुछ और जानकारियां मिली. “द वॉशिंगटन पोस्ट” की खबर के मुताबिक, सतीश पहले एक फेसबुक पेज चलाते थे जिसे 2018 में फेसबुक ने हटा दिया था. कारण था कि पेज से हिंदू-मुस्लिम कपल्स की एक लिस्ट शेयर की गई थी और मुस्लिम लड़कों पर हिंदू लड़कियों के साथ ‘लव जिहाद’ करने के आरोप लगाए गए थे. साथ ही हिंदुओं से अपील की गई थी कि वो इन मुस्लिम लड़कों का ‘शिकार’ करें.
कौन हैं डॉ. सैयद रिजवान?
डॉ. सैयद रिजवान अहमद लखनऊ के रहने वाले पॉलिटिकल कमेंटेटर और एक वकील हैं. वो एक वीडियो क्रिएटर भी हैं और उनके वीडियो दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले लोगों में काफी पसंद किये जाते हैं. अक्सर अपने वीडियोज में वो हिंदुओं के समर्थन में बात करते दिखते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वो नसीरुद्दीन शाह के कजिन भाई हैं. वो खुद भी अपने वीडियो में नसीरुद्दीन को अपना भाई बता चुके हैं.