scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: केरल में पानी की पाइपलाइन फटने का वीडियो यूपी का बताकर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में किसी सड़क से पानी निकलता दिख रहा है. लेकिन अचानक पानी का रिसाव तेज हो जाता है और ये ऊंचे फव्वारे में तब्दील हो जाता है. इसे शेयर करते हुए हरियाणा कांग्रेस के नेता विकास बंसल ने लिखा है कि वीडियो यूपी के आगरा एक्सप्रेस वे का है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये यूपी का नहीं बल्कि केरल के कोझिकोड का फरवरी 2024 का वीडियो है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कैसे यूपी के आगरा एक्सप्रेस वे पर पानी की पाइपलाइन फट गई और पानी सड़क तोड़ कर ऊपर आ गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये यूपी का नहीं बल्कि केरल के कोझिकोड का फरवरी 2024 का वीडियो है.

“मोदी का विकास”, “सड़क फाड़ विकास”, “बीजेपी का विकास मॉडल”- इसी तरह के कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में किसी सड़क से पानी निकलता दिख रहा है. लेकिन अचानक पानी का रिसाव तेज हो जाता है और ये ऊंचे फव्वारे में तब्दील हो जाता है.

इसे शेयर करते हुए हरियाणा कांग्रेस के नेता विकास बंसल ने लिखा है कि वीडियो यूपी के आगरा एक्सप्रेस वे का है. और भी कई लोगों ने वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. कई यूजर्स ने वीडियो के जरिए सीधे पीएम मोदी पर तंज किया है कि ये “ये मोदी जी का विकास मॉडल हैं या किसी भूत प्रेत का काम?”. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

मॉनसून आने के बाद से देश के कई हिस्सों से सड़क टूटने-धँसने की खबरें आ चुकी हैं. इनमें बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश और गुजरात भी हैं. यूपी में जहां अयोध्या के नवनिर्मित रामपथ पर कई जगहों पर सड़क धंस गई, वहीं गुजरात के अहमदाबाद से भी ऐसी ही खबरें आई हैं. इसी के मद्देनजर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कुछ लोगों ने यूपी का बताया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये यूपी का नहीं बल्कि केरल के कोझिकोड का फरवरी 2024 का वीडियो है.

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इसे यूट्यूब पर एक यूजर ने 26 फरवरी 2024 को कोझिकोड के कुन्नमंगलम की घटना बताकर शेयर किया था. इसके बाद कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने हमें मलयालम भाषा की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली जिनमें वीडियो को कोझिकोड का बताया गया है. “मीडिया वन” ने अपनी 25 फरवरी 2024 की वीडियो रिपोर्ट में बताया है कि ये घटना कोझिकोड में एक नेशनल हाईवे पर हुई थी, जिसके नीचे से जा रही पानी की एक पाइपलाइन फटने से पानी ऊपर आ गया था.

ये पाइपलाइन केरल के एक जल मिशन का हिस्सा थी. इस मिशन के लिए सालों पहले जापान के एक बैंक ने वित्तीय मदद दी थी.

कोझिकोड से वायनाड की तरफ जा रहे इस हाइवे पर पाइपलाइन टूटने से जाम लग गया था. खबरों के अनुसार, केरल के जल विभाग से जुड़े लोगों को सूचना देने के बावजूद भी काफी समय तक पाइपलाइन सुधारने कोई नहीं आया, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था.

केरल में भारतीय जनता पार्टी की नहीं बल्कि सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की सरकार है.

Advertisement

हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि पाइपलाइन फटने का ये वीडियो केरल का है, जिसे यूपी का बता कर शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement