“मोदी का विकास”, “सड़क फाड़ विकास”, “बीजेपी का विकास मॉडल”- इसी तरह के कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में किसी सड़क से पानी निकलता दिख रहा है. लेकिन अचानक पानी का रिसाव तेज हो जाता है और ये ऊंचे फव्वारे में तब्दील हो जाता है.
इसे शेयर करते हुए हरियाणा कांग्रेस के नेता विकास बंसल ने लिखा है कि वीडियो यूपी के आगरा एक्सप्रेस वे का है. और भी कई लोगों ने वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. कई यूजर्स ने वीडियो के जरिए सीधे पीएम मोदी पर तंज किया है कि ये “ये मोदी जी का विकास मॉडल हैं या किसी भूत प्रेत का काम?”. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

मॉनसून आने के बाद से देश के कई हिस्सों से सड़क टूटने-धँसने की खबरें आ चुकी हैं. इनमें बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश और गुजरात भी हैं. यूपी में जहां अयोध्या के नवनिर्मित रामपथ पर कई जगहों पर सड़क धंस गई, वहीं गुजरात के अहमदाबाद से भी ऐसी ही खबरें आई हैं. इसी के मद्देनजर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कुछ लोगों ने यूपी का बताया है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये यूपी का नहीं बल्कि केरल के कोझिकोड का फरवरी 2024 का वीडियो है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इसे यूट्यूब पर एक यूजर ने 26 फरवरी 2024 को कोझिकोड के कुन्नमंगलम की घटना बताकर शेयर किया था. इसके बाद कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने हमें मलयालम भाषा की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली जिनमें वीडियो को कोझिकोड का बताया गया है. “मीडिया वन” ने अपनी 25 फरवरी 2024 की वीडियो रिपोर्ट में बताया है कि ये घटना कोझिकोड में एक नेशनल हाईवे पर हुई थी, जिसके नीचे से जा रही पानी की एक पाइपलाइन फटने से पानी ऊपर आ गया था.
ये पाइपलाइन केरल के एक जल मिशन का हिस्सा थी. इस मिशन के लिए सालों पहले जापान के एक बैंक ने वित्तीय मदद दी थी.
कोझिकोड से वायनाड की तरफ जा रहे इस हाइवे पर पाइपलाइन टूटने से जाम लग गया था. खबरों के अनुसार, केरल के जल विभाग से जुड़े लोगों को सूचना देने के बावजूद भी काफी समय तक पाइपलाइन सुधारने कोई नहीं आया, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था.
केरल में भारतीय जनता पार्टी की नहीं बल्कि सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की सरकार है.
हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि पाइपलाइन फटने का ये वीडियो केरल का है, जिसे यूपी का बता कर शेयर किया जा रहा है.