scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पंजाबी व्लॉगर की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन के वीडियो को किसान आंदोलन के संदर्भ में किया जा रहा शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रैक्टरों पर सवार कुछ लोगों को पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ते देखा जा रहा है. इसे शेयर कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक ये वीडियो, मौजूदा ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान बैरिकेड तोड़कर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो 3 फरवरी, 2024 का है, जब पंजाब के मशहूर व्लॉगर भाना सिद्धू के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर स्थित घर को घेरने का ऐलान किया था.

किसान आंदोलन के चलते शंभू बॉर्डर पर स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है. प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए सुरक्षाबल आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.  

इसी बीच, ट्रैक्टरों पर सवार कुछ लोगों द्वारा पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक ये वीडियो, मौजूदा ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन का है.

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “यह बेरिकेड्स किसानों का रास्ता नहीं रोक सकते हैं, ये किसान हैं प्रधान.” वीडियो को #farmersprotest और #farmersprotest24 जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर किया जा रहा है. इसमें ऊपर लिखा है, “किसान को तुम बैरिकेडिंग से नहीं रोक पाओगे.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वीडियो

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन से कुछ लेना-देना नहीं है. ये वीडियो 3 फरवरी, 2024 का है, जब पंजाब के मशहूर व्लॉगर भाना सिद्धू के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर स्थित घर को घेरने का ऐलान किया था.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें 3 फरवरी, 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां वीडियो के साथ पंजाबी भाषा में लिखा है, “भाना सिद्धू के हक की लड़ाई के लिए कई युवा अपने ट्रैक्टर लेकर धरनेस्थल पर पहुंचे. वो बैरिकेड हटाकर आगे बढ़े. यहां हालात एकदम किसान आंदोलन जैसे हैं.”

इसी से मिलता-जुलता एक और वीडियो हमें 4 फरवरी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. साफ है, इस वीडियो का 12 फरवरी को शुरू हुए किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.

कीवर्ड सर्च करने पर हमें 3 फरवरी, 2024 की ‘बीबीसी पंजाबी’ की एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक, पंजाब के संगरूर में प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता और व्लॉगर भाना सिद्धू पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास को घरने की कोशिश की.

वहीं ‘दैनिक सवेरा टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में भी बताया गया है कि सिद्धू की रिहाई को लेकर किसान संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के संगरूर स्थित घर को घेरने और प्रदर्शन का ऐलान किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नेताओं को या तो रास्ते में ही रोक लिया गया या फिर उन्हें सुबह घरों में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया.

हमें 3 फरवरी की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य हैं.

Advertisement

कौन हैं भाना सिद्धू और क्या है ये पूरा मामला?

भाना सिंह सिद्धू उर्फ भगवान सिंह एक प्रसिद्ध वीडियो व्लॉगर हैं. वो पंजाब के ग्रामीणों और युवाओं के मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी सीरीज में भी काम किया है. वो और उनका परिवार भारतीय किसान संघ से संबंध रखते हैं.

हाल ही में, चंडीगढ़ की रहने वाली एक महिला ट्रैवल एजेंट गुरप्रीत कौर ने भाना सिद्धू पर 10 हजार रुपए मांगने के लिए डराने और धमकाने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर 21 जनवरी को भाना सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement