चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी सांसद कंगना रनौत के साथ हुआ विवाद भले ही अब ठंडा पड़ गया हो लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी इससे संबंधित फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं. अब एक फोटो के जरिए कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर, कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की परिचित हैं और उनके साथ फोटो भी खिंचवा चुकी हैं.
फोटो में राहुल गांधी को प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी और एक अन्य महिला के साथ खड़े देखा जा सकता है. महिला पर गोला बनाकर दावा किया जा रहा है ये कुलविंदर कौर है.
फोटो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, “ये वही कुलविंदर कौर है जिसने कंगना रनौत पर हमला किया था... यह चित्र देखकर आगे पीछे की सारी कहानी समझ चुके होंगे आप”. इस कैप्शन के साथ कई लोग फोटो को फेसबुक और एक्स पर शेयर कर रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि फोटो में राहुल गांधी के पास खड़ी महिला कुलविंदर कौर नहीं बल्कि राजस्थान कांग्रेस की नेता दिव्या मदेरणा हैं.
फोटो को एक रिवर्स सर्च करने पर ही इसकी सच्चाई सामने आ गई. हमें ये फोटो दिव्या मदेरणा के एक्स अकाउंट पर मिली. उन्होंने वायरल फोटो सहित दो अन्य फोटो 14 फरवरी, 2024 को ट्वीट की थीं. फोटो के साथ दिव्या ने बताया था कि वो राजस्थान विधानसभा में राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी से मिलीं. ये मुलाकात तब हुई थी जब सोनिया गांधी, राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार का नामांकन पत्र जमा करने आई थीं.
दिव्या मदेरणा, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में जोधपुर की ओसियां सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थीं. लेकिन 2023 चुनाव में वो इस सीट से हार गई थीं. दिव्या, राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपियों में से एक महिपाल मदेरणा की बेटी हैं.
साफ है कि फोटो के साथ गलत दावा किया जा रहा है कि ये महिला कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर हैं.