पिछले कुछ समय से लगातार लिफ्ट से संबंधित हादसों के वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक बेहद विचलित कर देने वाला लिफ्ट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है जिसमें एक बच्चा खतरनाक दुर्घटना का शिकार हो जाता है.
वीडियो में तीन बच्चे उछल-कूद करते हुए एक लिफ्ट में दाखिल होते दिखते हैं. वो लिफ्ट के बटन दबाते हैं और उसका चैनल (colapsible) गेट बंद कर देते हैं. ऐसा करने से लिफ्ट ऊपर की तरफ चलने लगती है. कुछ देर बाद लिफ्ट रुकती है तो दो बच्चे एक-एक करके बाहर निकल जाते हैं. तीसरा बच्चा बाहर निकलकर लिफ्ट का चैनल बंद करने की कोशिश करता है, लेकिन इसी दौरान उस फ्लोर पर मौजूद लकड़ी का दरवाजा बंद हो जाता है. इससे वो लकड़ी के दरवाजे और चैनल के बीच फंस जाता है.
इसके बाद जो मंजर दिखाई देखा है उसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है. लिफ्ट तेजी से ऊपर की तरफ जाने लगती है और कुछ समय के बाद बच्चे का शरीर दिखना बंद हो जाता है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ये घटना 30 जुलाई की शाम को लगभग 7 मुंबई के धारावी में घटी है. मिसाल के तौर पर, एक व्यक्ति ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, "बेहद परेशान करने वाला वीडियो. 30 जुलाई शाम 6:59 बजे कि है यह दर्दनाक घटना मात्र दो घण्टे पहले कि. मुंबई के धारावी में लिफ्ट दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की कुचलकर दर्दनाक मौत! कृपया लिफ्ट में बच्चों को अकेला न छोड़े."
ये वीडियो कुछ इसी तरह के कैप्शंस के साथ फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही कुछ पोस्ट यहां यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना लगभग चार साल पुरानी है जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
कैसे पता चली सच्चाई?
आम तौर पर सीसीटीवी में जो भी वीडियो रिकॉर्ड होता है, उसमें समय और तारीख भी दर्ज होता है. इस वीडियो में भी ये जानकारियां हैं. इस पर 28 नवंबर, 2020 तारीख लिखी है. साथ ही, ये बताया गया है कि उस वक्त दोपहर के करीब पौने एक बज रहे थे.

वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'इंडिया टीवी' की एक रिपोर्ट मिली जो 29 नवंबर, 2020 को छपी थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में जो बच्चा लिफ्ट में फंसा था, उसकी मौत हो गई थी. उसका नाम मोहम्मद हुजैफा शेख था जो अपने भाई-बहन के साथ ही लिफ्ट में चढ़ा था. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये घटना मुंबई के धारावी इलाके की एक बिल्डिंग की है.

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें 'ABP न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर एक और रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि हुजैफा शेख की उम्र पांच साल थी. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और सोसाइटी में रहने वालों से आग्रह किया गया कि वो बच्चों को अकेले लिफ्ट में न जाने दें.
साफ है, लगभग चार साल पुराने हादसे को हाल-फिलहाल का बताकर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है.