इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें किसी हाइवे पर गुस्साई भीड़, वहां से निकल रही सुरक्षाकर्मियों की एक हाइटेक गाड़ी पर पत्थर फेंकती दिख रही है. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये गाड़ी भारतीय सेना की है, जिस पर लोगों ने पत्थरबाजी की.
कुछ पोस्ट्स में वीडियो को जम्मू-कश्मीर का बताया गया है.
वीडियो में लिखा है, “ ये कुत्ते लोग हैं जो फौजी की गाड़ी पर पत्थर फेंकते हैं. भारत के वीर फ़ौजी हैं, इन सबका भी जल्दी इलाज किया जाएगा फौज के द्वारा”.
वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को सही मानते हुए कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि सेना को इन पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का है ही नहीं. ये केन्या में हुए एक विरोध प्रदर्शन का वीडियो है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये जून महीने के कुछ पोस्ट्स में मिला जिनमें इसे केन्या का बताया गया है.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें केन्या की मीडिया संस्था “Mutembei TV” के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिलीं. 25 जून की इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाली जगह से मिलती-जुलती जगह पर भीड़ को प्रदर्शन करते देखा जा सकता है. इस रिपोर्ट के टाइटल में लिखा है कि ये प्रदर्शन केन्या की “थिका रोड” पर हुआ था.
इस जानकारी की मदद से हमें इस प्रदर्शन के बारे में छपी कई रिपोर्ट्स मिलीं. केन्या में ये सरकार विरोधी प्रदर्शन बड़े स्तर पर हुआ था. इसमें बड़ी संख्या केन्या के युवा शामिल हुए थे इसलिए इसे जेनज़ी (Gen Z) प्रोटेस्ट नाम दिया गया था. दरअसल, इस प्रदर्शन की शुरुआत 2024 में हुई थी जब केन्या सरकार एक फाइनेंस बिल लाई थी. इस बिल में टैक्स में बढ़ोत्तरी की बात कही गई थी. इससे केन्या की जनता नाराज हो गई थी और लोग सड़कों पर उतर आए थे.
इसके अलावा लोग भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और पुलिस के अत्याचारों के खिलाफ भी विरोध कर रहे थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से झड़प में कई प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी.
इसी की याद में एक साल बाद फिर से केन्या में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे. और इसी दौरान वहां एक टीचर और ब्लॉगर की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. ये टीचर केन्या के मुद्दों पर मुखर होकर आवाज उठाते थे. उनकी मौत ने इस प्रदर्शन को भड़का दिया था और केन्या की राजधानी नायरोबी में हिंसा फैल गई थी. झड़प में कई लोगों की जान चली गई थी.
“थिका रोड” नाम की ये जगह नायरोबी में ही है. नायरोबी के गूगल स्ट्रीट व्यू पर भी हमें ये जगह मिल गई.
इसे वायरल वीडियो से मिलाने पर ये साफ हो जाता है कि ये नायरोबी है, न कि भारत.