scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: प्रियंका गांधी ने महाकुंभ मेले के बारे में नहीं दिया है ये विवादित बयान

कई यूजर्स वायरल स्क्रीनशॉट को प्रियंका गांधी का बयान समझ कर उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं. कुछ लोग तो ये भी लिख रहे हैं कि प्रियंका ने साधु-संतों का अपमान किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महाकुंभ की तैयारियों के बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि भारत मूर्खों का देश है जहां सरकार पीने के पानी पर नहीं बल्कि शाही स्नान पर करोड़ों रुपये खर्च करती है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये पोस्ट प्रियंका गांधी के नाम पर बने एक नकली अकाउंट से किया गया था. असलियत में उन्होंने न कोई ऐसा पोस्ट किया है और न ही ऐसा कोई बयान दिया है.

क्या प्रयागराज में चल रही महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस आयोजन को पैसों की बर्बादी बता दिया है? सोशल मीडिया पर वायरल एक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं. इस स्क्रीनशॉट पर दिख रहे कथित एक्स पोस्ट में लिखा है, "भारत मूर्खो का देश है जहाँ सरकार लोगो के पीने के पानी पर नही बल्कि ढोंगी और पाखंडियों के शाही स्नान पे करोडो का खर्च करती है." इसके साथ ही, पोस्ट के ऊपर लिखा है, "कुंभ मेले पर प्रियंका वाड्रा का पहला ट्वीट क्या कुछ समजे हिन्दुओ" और "पहली बार सांसद बनते ही प्रियंका गांधी का सनातन पर सीधा हमला".

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले का आयोजन होने वाला है. 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, इसका बजट लगभग 6500 करोड़ रुपये है और इसमें तकरीबन 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

एक एक्स यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “कुंभ मेले पर-प्रियंका वाड्रा का ट्विट देखिये. चाणक्य ने सही कहा था. विदेशी कोख से जन्मी संतान राष्ट्रभक्त नहीं हो सकती.” पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

fact check

कई यूजर्स वायरल स्क्रीनशॉट को प्रियंका गांधी का बयान समझ कर उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं. कुछ लोग तो ये भी लिख रहे हैं कि प्रियंका ने साधु-संतों का अपमान किया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल पोस्ट '@PriyankagaINC' नाम के एक एक्स अकाउंट से किया गया था. ये प्रियंका गांधी का असली अकाउंट नहीं है. प्रियंका ने न तो सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिखा है, न ही उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट पर '@PriyankagaINC' एक्स हैंडल का नाम दिख रहा है. ये अकाउंट अब डीएक्टिवेट हो चुका है.

fact check

प्रियंका गांधी का वेरिफाइड एक्स अकाउंट '@priyankagandhi' है. हमें वायरल स्क्रीनशॉट वाला बयान इस अकाउंट के किसी पोस्ट में नहीं मिला.

अगर प्रियंका ने वाकई इस तरह का कोई विवादित बयान दिया होता, तो इसके बारे में यकीनन खबरें छपी होतीं. लेकिन हमें उनके ऐसे किसी बयान से संबंधित कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली.

ये स्क्रीनशॉट साल 2019 में भी वायरल हुआ था. उस वक्त भी कई वेबसाइट्स ने इसकी सच्चाई बताई थी.

साफ है, प्रियंका गांधी के नाम पर बने एक नकली एक्स अकाउंट से किए गए पोस्ट को प्रियंका का असल बयान बताकर शेयर किया जा रहा है जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement