scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निशाना साधने वाला पोस्टर, ये तस्वीर नकली है

सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग क्रिकेट मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में एक पोस्टर दिखा रहे हैं. पोस्टर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधने वाली बातें लिखी हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कई सारे लोग कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं कि एक इंटरनेशनल इवेंट में उसकी फजीहत हो गई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दर्शक दीर्घा से कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधने पाला पोस्टर दिखाया गया.
सोशल मीडिया यूजर
सच्चाई
वायरल तस्वीर में राहुल गांधी पर निशाना साधने वाला पोस्टर एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है. 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान दिखाए गए असली पोस्टर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का प्रचार किया गया था.

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने 62 वें दिन यानी आठ नवंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ में पहुंच चुकी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भी इस यात्रा के पोस्टर दिखाई दिए.  इस यात्रा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है और अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें. इसमें कुछ लोग क्रिकेट मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में एक पोस्टर दिखा रहे हैं. पोस्टर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधने वाली बातें लिखी हैं.     

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कई सारे लोग कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं कि एक इंटरनेशनल इवेंट में उसकी फजीहत हो गई.  

इस तस्वीर में दिख रहे पोस्टर पर राहुल गांधी और उनके दादा फिरोज गांधी की तस्वीर है. साथ ही लिखा है, “अपने दादा का नाम अपने साथ जोड़ न पाए वो चले हैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालने”.    

इस  तस्वीर को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “अरे वाह यह क्या कह गए हैं भाई साहब”.

क्रिकेट

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया वायरल तस्वीर एडिटेड है. असली  तस्वीर में दिख रहे राहुल गांधी और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निशाना नहीं साधा गया था बल्कि उनका प्रचार किया गया था.    

कैसे पता लगाई सच्चाई?    

खोजने पर वायरल तस्वीर हमें ट्विटर पर मिली. इसे 23 अक्टूबर को एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता समा राममोहन रेड्डी को टैग किया था. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का प्रचार करने वाले इस पोस्टर पर राहुल गांधी के अलावा समा राममोहन रेड्डी की भी तस्वीर थी. इस पोस्ट को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी 23 अक्टूबर को ही शेयर किया गया था.    

Advertisement

जब हमने समा राममोहन रेड्डी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके कुछ साथी 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेले गए भारत-पाकिस्तान टी20 मुकाबले को देखने के लिए गए थे. उन्होंने ही ये पोस्टर पकड़ा हुआ था.  समा राममोहन ने हमारे साथ एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनके साथी मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में इस पोस्टर को लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं.    

जाहिर है, वायरल तस्वीर में दिख रहे पोस्टर को एडिट करके उसमें राहुल गांधी पर निशाना साधने वाली बातें जोड़ी गई हैं.

क्रिकेट

   

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG  में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों के दौरान कांग्रेस के समर्थन वाले पोस्टर दिखाए जाने की ये अकेली घटना नहीं है. हाल ही में भारत-जिम्बाब्वे के मुकाबले के दौरान भी ऐसे ही पोस्टर दिखाई दिए थे जिसे कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी की लोकप्रियता से जोड़ कर प्रचारित किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की ओर से MCG के अधिकारियों से इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement