scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कियारा आडवाणी ने 'कॉफी विद करण' में नहीं किया क्रिप्टोकरेंसी का प्रचार, ठगों ने  'आजतक' के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट  

सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि कियारा आडवाणी ने 'कॉफी विद करण' में क्रिप्टोकरेंसी का प्रचार किया था. जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो यह खबर फेक निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 'कॉफी विद करण' शो के दौरान 'Trade X1 Cipro' नामक क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
न तो कियारा आडवाणी ने इस तरह के किसी क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया है और न ही 'आजतक' ने इस तरह की कोई खबर दिखाई है.

'आजतक' के जैसी दिखने वाली एक वेबसाइट के जरिये कुछ लोग एक बेहद सनसनीखेज दावा कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 'कॉफी विद करण' शो के लाइव प्रसारण के दौरान होस्ट करन जौहर को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करवा दिया.  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लिंक पर क्लिक करते ही एक रिपोर्ट खुलती है, जिसकी हेडलाइन है, 'लाइव टीवी पर कही गई बातों के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने कियारा आडवाणी पर मुकदमा दायर किया'.

अंदर खबर में 'कॉफी विद करन' शो के एक कथित वाकये का ब्यौरा है. इसमें लिखा है कि इस शो के दौरान कियारा ने करण जौहर को 'Trade X1 Cipro' नामक क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म के बारे में बताया जो आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है. खबर के मुताबिक, कियारा ने दावा किया कि वो 12 से 15 सप्ताह के अंदर 23,000 रुपये निवेश करके दस लाख रुपये कमा सकती हैं.

आगे लिखा है कि शो के दौरान कियारा ने करन जौहर को 'Trade X1 Cipro' प्लेटफॉर्म पर 23,000 रुपये का निवेश करवाया, जो 20 मिनट के अंदर 26,566 रुपयों में बदल गया. दावे में ये भी कहा गया है कि इस प्लेटफॉर्म से बैंक इस कदर दहशत में आ गए हैं कि 'बैंक ऑफ इंडिया' ने तो कियारा के खिलाफ मुकदमा ही दायर कर दिया है.

Advertisement

एक एक्स यूजर ने ऐसे ही लिंक के साथ एक फोटो पोस्ट की, जिसमें दिखता है कि दो महिला पुलिसकर्मी कियारा को पकड़कर ले जा रही हैं. साथ ही, कुछ सनसनीखेज स्लोगन लिखे हैं, जैसे- 'एक स्कैंडल जिसने पूरे भारत को झकझोर दिया', 'कियारा आडवाणी को यह नहीं पता था कि कैमरा अभी भी रिकॉर्डिंग कर रहा है' और 'क्या यह उनके करियर का अंत है?'  

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो कियारा आडवाणी ने इस तरह के किसी क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया है और न ही 'आजतक' ने इस तरह की कोई खबर प्रकाशित की है. 'बैंक ऑफ इंडिया' ने भी कियारा आडवाणी के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं किया है.

हॉटस्टार की पीआर टीम ने इस कहानी को बताया मनगढ़ंत
 
वायरल रिपोर्ट में कियारा आडवाणी के 'कॉफी विद करण' शो के जिस एपिसोड की तस्वीरें मौजूद हैं, वो 7 दिसंबर, 2023 को प्रसारित हुआ था. हमने 'डिज्नी हॉटस्टार' पर ये पूरा शो देखा. इसमें कियारा ने कहीं भी किसी क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म की बात नहीं की है.

कियारा इससे पहले साल 2022 में शाहिद कपूर के साथ भी इस शो में बतौर मेहमान गई थीं. उस वक्त भी उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी का कोई जिक्र नहीं किया था.

Advertisement

हमने इस बारे में हॉटस्टार की पीआर टीम की सदस्य सृष्टि से बात की. उन्होंने भी हमें यही बताया कि इस खबर में लिखी कहानी पूरी तरह बेबुनियाद है. सृष्टि ने हमें बताया कि उन्होंने  "कॉफी विद करण' के कियारा वाले शो का अनएडिटेड (बिना एडिट किया हुआ) फुटेज भी देखा. कहीं भी उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कोई बात नहीं की.   

यूआरएल से झलकता है नकलीपन  

ऐसी कई बातें हैं, जिनसे इस वेबसाइट के फर्जी होने का पता चलता है. सबसे पहली बात, इसका यूआरएल 'fashionavera.com' है, जबकि 'आजतक' की वेबसाइट का यूआरल 'aajtak.in' है. आप इस वेबसाइट की, भारत, मनोरंजन या खेल जैसी किसी भी श्रेणी पर क्लिक करते हैं, तो इन विषयों की खबरें दिखने के बजाए एक नया पेज खुलता है. इस पेज पर आपकी निजी जानकारियां मांगी जाती हैं. जाहिर है, ये वेबसाइट फर्जी है.

ठगने का जुगाड़

इस वेबसाइट में जब आप किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो एक नया पेज खुलता है, जिसमें आपका नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी मांगी जाती है. फर्जीवाड़ा करने वाले अक्सर इस तरह के तरीकों से लोगों की निजी जानकारियां चुराते हैं. कभी भी इस तरह की फर्जी वेबसाइट्स में निजी जानकारियां नहीं डालनी चाहिए. लेकिन हमने इसके बारे में और पता करने के लिए इसमें कुछ मनगढ़ंत नाम-नंबर डाले. ऐसा करने से एक नया पेज खुला जिस पर लिखा है, 'हमारे एजेंट आपसे जल्द से जल्द संपर्क करेंगे'.

Advertisement

पुलिसवालों संग कियारा वाली फोटो की क्या कहानी है?

रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर 'द प्रिंट' की साल 2019 की एक रिपोर्ट में मिली. ये रिपोर्ट इंद्राणी मुखर्जी के बारे में है, जिन पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप है. खबर में मौजूद फोटो में से इंद्राणी का चेहरा हटाकर कियारा आडवाणी का चेहरा लगा दिया गया है.

साथ ही अगर कोई बैंक कियारा पर केस दर्ज करता तो इसे लेकर तमाम खबरें छपतीं. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि "बैंक ऑफ इंडिया" या किसी और बैंक ने कियारा पर मुकदमा दर्ज किया है. 

कुछ लोगों ने 'आजतक' को ईमेल के जरिये बताया कि इस वेबसाइट पर अपनी जानकारियां डालने के बाद उनके पास मुंबई से एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने उन्हें '@capitalixbot' नाम के टेलीग्राम बॉट को सबस्क्राइब करने को कहा.

गौरतलब है कि इससे पहले कई बार टेलीग्राम के जरिये लोगों से ठगी के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे ही एक फर्जीवाड़े से संबंधित 'आजतक' की स्टोरी यहां पढ़ी जा सकती है;  

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement