scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या तमिलनाडु के इस गांव में कावेरी का पानी आने के पीछे कोई चमत्कार है?

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह पोस्ट आधा सच बयान कर रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कावेरी नदी का पानी मायावरम गांव में हर साल आता है और वापस चला जाता है.
फेसबुक यूजर्स
सच्चाई
2017 में धार्मिक त्योहार के लिए कृत्रिम रूप से बांध का पानी छोड़ा गया था.

जिस तरह उत्तर भारत के लोग गंगा नदी से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं, उसी तरह दक्षिण भारत के लोगों का लगाव कावेरी नदी से है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सूखी जमीन पर पानी की धारा आती हुई दिख रही है और कुछ लोग पानी के सामने अभिवादन में सिर झुका रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया है कि यह कावेरी नदी का कोई चमत्कार है कि वह तमिलनाडु के “Mayarav” गांव में साल में सिर्फ एक बार आती है.

कई फेसबुक यूजर्स ने अंग्रेजी में कैप्शन के साथ यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “तमिलनाडु के एक गांव मायावरम में कावेरी नदी आती हुई... यह साल में सिर्फ एक बार नवरात्रि के पहले एक दिन आती है और दिवाली के बाद स्वाभाविक रूप से वापस चली जाती है. जीवन के वास्तविक सार का खूबसूरत दृश्य...दर्शकों के लिए सीधे शब्दों में दैवीय”.

Advertisement

फेसबुक

capture_101819075921.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह पोस्ट आधा सच बयान कर रही है.

यह वीडियो 2017 में ​तमिलनाडु के “मायावरम” या “मायारव” गांव में बह रही कावेरी नदी का है. 12 दिनों तक चलने वाला कावेरी महापुष्करम नाम का धार्मिक त्यौहार मनाने के उपलक्ष्य में पास के बांध से नदी में पानी छोड़ा गया था. वायरल हो रहा यह वीडियो 2017 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है. इस वीडियो को कई फेसबुक यूजर्स ने शेयर किया है.

fb-cauveryfact_101819061252.jpg

कीवर्ड सर्च की मदद से हमने पाया कि कई यूट्यूब यूजर्स जैसे “CHATTISGARH DIGEST ” और “AHI JEET” ने इसे 2017 में अपलोड किया है.

2017 में तमिलनाडु के माइलाडुथुरई कस्बे में, जो कि मायावरम या मायारव नाम से भी जाना जाता है, “कावेरी महा पुष्करम” नाम का धार्मिक त्योहार मनाया गया था.

यह महोत्सव 12 से 24 सितंबर के बीच आयोजित हुआ था, जहां लाखों ​श्रद्धालु एकत्र हुए थे और कावेरी में स्नान करते हुए यह धार्मिक त्योहार मनाया था.

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजकों ने संबंधित प्राधिकरण से अपील की थी कि नदी सूखी हुई है इसलिए पास के बांध से इसमें पानी छोड़ा जाए.

बाद में आयोजकों की अपील पर गौर करते हुए सितंबर, 2017 में कावेरी महा पुष्करम त्योहार के लिए कावेरी नदी में पास के बांध से पानी छोड़ा गया था. इस बारे में अंग्रेजी अखबार “The Hindu ” ने खबर भी छापी थी.

Advertisement

कावेरी नदी से कई तरह की मिथकीय कहानियां जुड़ी हैं, जिस पर लोगों का अटूट विश्वास है. लेकिन वायरल वीडियो में जो पानी बहता हुआ दिख रहा है, वह कोई प्राकृतिक घटना नहीं है. यह पानी एक आयोजन विशेष के चलते कृत्रिम रूप से लाया गया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement