सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक में हुए घोटाले को लेकर सरकार की आलोचना करता नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि बीजेपी सांसद भानु प्रताप सिंह हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम भानु प्रताप सिंह ही है, लेकिन वह बीजेपी सांसद भानु प्रताप सिंह नहीं हैं.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. कई फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है: 'ये बीजेपी लोक सभा सांसद एडवोकेट भानु प्रताप सिंह है.'
दावे का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर सांसद भानु प्रताप सिंह के बारे में जानकारी निकाली. वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार, भानु प्रताप सिंह वर्मा उत्तर प्रदेश के जालौन से बीजेपी सांसद हैं, लेकिन वेबसाइट पर मौजूद उनकी तस्वीर और वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति का चेहरा मेल नहीं खाता. वर्मा पेशे से वकील हैं.

हमें सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा का वीडियो भी मिला, जिसमें उन्होंने 5 फरवरी 2019 को लोकसभा में जनता से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी थी.
कौन है वायरल वीडियो वाला व्यक्ति?
वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति का नाम "एडवोकेट भानु प्रताप सिंह" लिखा गया है. हमने 'Advocate Bhanu Pratap Singh' कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाला व्यक्ति नजर आ रहा था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप सिंह हैं.
हमें उनका ट्विटर प्रोफाइल भी मिला, जिसमें उन्होंने अपने बायो में भी इस बात का जिक्र किया है कि वे सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं. उनकी प्रोफाइल में हमें सरकार से नाराजगी जाहिर करते कई ट्वीट मिले.
पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति का नाम भी भानु प्रताप सिंह ही है, लेकिन वह बीजेपी सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा नहीं हैं.