scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: झूठा है वर्ल्डकप फाइनल के अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ की मौत का दावा

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा को गलत आउट देने वाले अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ की अचानक मौत हो गई है. जब आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा को गलत आउट देने वाले अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ की अचानक मौत हो गई है.
Social media users
सच्चाई
न तो वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा को गलत आउट दिया गया था और न ही फाइनल में अंपायरिंग करने वाले रिचर्ड केटलब्रॉ की मौत हुई है.

कुछ दिनों पहले एक झूठी खबर फैली थी कि वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा को गलत आउट दिया गया था और ऑस्ट्रेलिया ने बेईमानी से मैच जीता था. अब इसी कड़ी में एक और दावा किया जा रहा है कि फाइनल में रोहित शर्मा को गलत तरीके से आउट देने वाले अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ की अचानक मौत हो गई है.

अमेरिका

इंस्टाग्राम पर वायरल इस पोस्ट में रिचर्ड केटलब्रॉ की एक फोटो है और लिखा है कि 24 नवंबर को उनका निधन हो गया. केटलब्रॉ ने रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ मिलकर वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायरिंग की थी.

केटलब्रॉ की मौत का दावा कर रहे एक इंस्टाग्राम पोस्ट को खबर लिखे जाने तक साढ़े पांच हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि रिचर्ड केटलब्रॉ की मौत की खबर बेबुनियाद है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉ ने भी हमसे इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता की सच्चाई?

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें केटलब्रॉ के निधन का जिक्र हो. केटलब्रॉ, विश्व क्रिकेट के जाने-माने अंपायर हैं. उन्हें अंपायरिंग का कई सालों का अनुभव है. अगर उनका निधन हुआ होता तो इसके बारे में इंटरनेट पर तमाम खबरें छपी होतीं.

Advertisement

केटलब्रॉ, इंग्लैंड के रहने वाले हैं. दावे का सच जानने के लिए हमने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉ से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया. उन्होंने भी हमें यही बताया कि केटलब्रॉ की मौत की खबर सही नहीं है.

हाल ही में वॉ‌‌ ने वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायरिंग को लेकर केटलब्रॉ की तारीफ भी की थी. इसके अलावा, फाइनल मैच के जिस ओवर में रोहित शर्मा आउट हुए थे उस समय बॉलिंग एंड से अंपायरिंग रिचर्ड इलिंगवर्थ कर रहे थे, न कि केटलब्रॉ. इस बात की पुष्टि हमने मैच का रीप्ले देखकर की.

केटलब्रॉ के फाइनल में दिए गए एक फैसले ने भारतीय फैंस को नाराज भी कर दिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू की अपील पर आउट नहीं दिया था. 

साफ है कि न तो वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा को गलत आउट दिया गया था और न ही फाइनल में अंपायरिंग करने वाले रिचर्ड केटलब्रॉ की मौत हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement