scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ट्रेविस हेड के हाथों से नहीं छूटा था रोहित शर्मा का कैच, फर्जी फोटो के जरिये किया जा रहा बेईमानी का दावा

वायरल फोटो में गेंद को ट्रेविस के हाथ से छूटकर ग्राउंड को छूते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए लोग ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और अंपायर पर टीम इंडिया के साथ बेईमानी करने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि रोहित आउट नहीं हुए थे. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड है. असली फोटो में गेंद ट्रेविस हेड के हाथों में ही थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा का कैच लेते वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड के हाथ से गेंद छूटकर ग्राउंड पर गिर गई थी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर एडिटेड है. असली फोटो में गेंद ट्रेविस हेड के हाथों में ही थी.

विश्व कप के फाइनल मैच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेईमानी कर जीत हासिल की थी.

ये तस्वीर है ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड की, जिन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कैच पकड़कर भारत को बड़ा झटका दिया था. हालांकि, वायरल फोटो में गेंद को ट्रेविस के हाथ से छूटकर ग्राउंड को छूते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए लोग ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और अंपायर पर टीम इंडिया के साथ बेईमानी करने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि रोहित आउट नहीं हुए थे. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड है. असली फोटो में गेंद ट्रेविस हेड के हाथों में ही थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

रिवर्स सर्च की मदद से हमें ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट मिली. 19 नवंबर को छपी इस खबर के मुताबिक कप्तान रोहित 31 गेंदों में 47 रन बना कर ट्रेविस के हाथों आउट हो गए थे. रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक फोटो मौजूद है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि बॉल ट्रेविस के हाथों में थी, न कि ग्राउंड पर.

Advertisement

इस रिपोर्ट में हमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट हुआ एक वीडियो मिला. इसमें ट्रेविस को रोहित शर्मा का कैच पकड़ते हुए देखा जा सकता है. स्लो-मोशन में जूम करके दिखाए गए इस वीडियो में दिखता है कि ट्रेविस के हाथ से गेंद नहीं छूटी थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इसके बाद हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी वायरल तस्वीर मिली. गौर करने वाली बात ये है कि खबरों में इस्तेमाल की गई इस तस्वीर में भी गेंद को ट्रेविस के हाथ में देखा जा सकता है. वायरल फोटो के साथ इसकी तुलना करने से ये बात साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर में एडिटिंग की मदद से ट्रेविस के हाथों से गेंद गिरती हुए दिखाई गई है.

इस बात को और पुख्ता करने के लिए हमने ‘रॉयटर्स’ की फोटो गैलरी में कीवर्ड सर्च करके इस फोटो को ढूंढ निकाला. यहां इसे 19 नवंबर को शेयर करते हुए बताया गया है कि ये फोटो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच की है. तस्वीर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड को ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर रोहित शर्मा का कैच पकड़ते देखा जा सकता है. ‘रॉयटर्स’ पर अपलोड हुई इस असली तस्वीर में भी गेंद जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर ट्रेविस के हाथों में दिखती है.

Advertisement

साफ है, ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में बेईमानी करने की बात बेबुनियाद है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement