scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: एक्टर और सांसद सनी देओल की मौत की अफवाह वायरल

सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर को लेकर चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. सनी की फोटो के साथ रोते हुए उनके पिता धर्मेंद्र की तस्वीर है. कैप्शन में लिखा है- लिखा है, ‘सनी देओल अब इस दुनिया में नहीं रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल का निधन हो गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सनी देओल एकदम सही-सलामत हैं. कुछ सप्ताह पहले वो अपनी पीठ की चोट का इलाज कराने अमेरिका गए थे. 24 अगस्त को वो अमेरिका से भारत वापस आ चुके हैं.

फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार अक्सर गरम रहता है. अब एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जो उनके फैंस को हैरत में डाल सकती है.    

सोशल मीडिया पर 14 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे तीन अलग-अलग थंबनेल्स के साथ दुख भरा म्यूजिक जोड़ कर बनाया गया है.

सनी

पहले थंबनेल में सनी देओल की एक तस्वीर है जिस पर कई फूल मालाएं चढ़ी हुई हैं. इसके साथ ही उनके पिता धर्मेंद्र और सौतेली मां हेमा मालिनी की तस्वीर है जिसमें वे रोते हुए दिख रहे हैं. इस पर लिखा है, ‘सनी देओल अब इस दुनिया में नहीं रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’. दूसरे थंबनेल में फूल माला चढ़ी सनी देओल की तस्वीर के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन के किसी अर्थी को कंधा देने की तस्वीर है . ये वीडियो ब्रेकिंग न्यूज के अंदाज में बनाया गया है.

तीसरे थंबनेल में भी सनी की फोटो के साथ रोते हुए उनके पिता धर्मेंद्र की तस्वीर है.  

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इसे ‘रील’ के तौर पर शेयर किया.

‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि सनी देओल सही-सलामत हैं और उनकी मौत की खबर पूरी तरह से गलत है. वो हाल ही में अमेरिका से अपनी पीठ का इलाज करवाकर भारत लौटे हैं.  

 
कैसे पता लगाई सच्चाई?  

हमने कीवर्ड्स के जरिए सनी देओल के बारे में सर्च किया. हमें उनकी मौत से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली.

जब हमने सनी के ट्विटर अकाउंट पर जाकर देखा तो पाया कि उनके हैंडल से 25 अगस्त को ही उनकी आगामी फिल्म ‘चुप’ के  पोस्टर और ट्रेलर को पोस्ट किया गया है.    

निर्माता-निर्देशक आर बाल्की की ये फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.  

 

सनी


जब हमने सनी देओल के पर्सनल सेक्रेटरी अशोक चोपड़ा से बात की तो उन्होंने बताया कि सनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनके मुताबिक सनी 24 अगस्त को ही अमेरिका से अपना इलाज कराकर दिल्ली लौटे और 25 अगस्त को फ्लाइट से मुंबई रवाना हो गए.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से सांसद सनी देओल पिछले कुछ वक्त से अपनी पीठ की चोट का इलाज कराने के लिए अमेरिका में थे. इसके चलते वो जुलाई, 2022 में हुए राष्ट्रपति और उराष्ट्रपति चुनाव के मतदान में भी हिस्सा नहीं ले सके.    

Advertisement

65 साल के सनी देओल आने वाले दिनों में ‘बाप’, ‘सूर्या’, ‘गदर-2’ और ‘अपने-2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.  

(रिपोर्ट- सुमित कुमार दुबे)  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement